x
टेक्नोलॉजी

Solar Generator : अब बिजली गुल होने से न हों परेशान,टीवी, पंखा और कूलर सब चलाता है ये छोटू जनरेटर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः बहुत से शहरों में पावर कट की समस्या बढ़ने लगी है. ये घटना आम भी होती है जो दिन में कई-कई घंटों तक बिजली नहीं आती है.बार-बार बिजली कट होने एवं घंटो तक बिजली न आने से परेशान लोगों के लिए सोलर पावर जनरेटर एक बेहतर एवं छोटा व किफायती जनरेटर लेकर आ रहा है.ऐसे में आपके घर के कई अप्लायंसेज का यूज नहीं हो पाता है.जिससे अब आपकों तकरीबन 4 घंटे तक बिजली के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह जनरेटर काफी छोटा है और इसे आसानी से लोग ले जा सकते है.

अगर आपके घर में पावर सोर्स नहीं है तो बार-बार लाइट जाने से घर के काम रुक जाते हैं और बच्चों की पढ़ाई भी रुक जाती है. आपके साथ ऐसा होता है तो आपको अपने घर में छोटू जनरेटर यानी सोलर जनरेटर लगवा सकते हैं. जो छोटू जनरेटर विकसित किया गया है। उसमें ऐसी क्षमता तैयार की गई है। जिससे बिजली गुल होने पर तकरीबन 4 घंटे तक आपका टीवी चालू रहेगा तो वहीं 2 घंटे तक पंखे चल सकेगें। जिससे आपकों बिजली के बिना इससे राहत मिल सकेंगी।

अमेजन पर मात्र 17,999 रुपये में Solar Generator मिल जाएगा. इसका नाम SR Portable Solar Generator है. छोटू जनरेटर को लाने और ले जाने के लिए भी सुविधा जनक बनाया गया है। छोटा होने के कारण आसनी से आप इसे ले जा सकते है और कहीं भी इसका उपयोग कर सकते हैं।एक हैंडल आपको मिलता है जिसे आप उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं जिससे आपको बिजली की कमी महसूस नहीं होगी. इसका वजन बहुत ही कम है जिसे कहीं भी फिक्स किया जा सकता है.आप 1 घंटे कूलर और 4 घंटे लैपटॉप चला सकते हैं. इस जनरेटर को आप धूप में चार्ज करें और ये ड्रोन के जरिए भी चार्ज हो सकता है. कुल मिलाकर ये आपके घर में इस्तेमाल होने वाले अप्लायंसेस चला सकते हैं. ये बहुत ही दमदार प्रोडक्ट है जो फिलहाल अमेजन पर मिल सकता है.

Back to top button