x
टेक्नोलॉजी

दुनिया का पहला वाटर-रेसिस्टेंट फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 3 लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हालही में हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए Samsung Foldable Smartphone सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन Galaxy Z Fold 2 का अपग्रेड वर्जन है। यह फोन वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX8 रेटिंग के साथ उतारा गया है और डिवाइस को Samsung Armor Aluminum से बनाया गया है।

लेटेस्ट Samsung Mobile फोन की शुरुआती कीमत $1,799.99 (लगभग 1,33,600 रुपये) तय की गई है। फोन के दो वेरिएंट उतारे गए हैं, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वेरिएंट और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। फोल्डिंग स्क्रीन के टॉप पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है और यह इस Samsung Foldable Phone की सबसे बड़ी खूबी है जो मार्केट में बाकी हैंडसेट को टक्कर देगी और साथ ही फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस भी मिलेगा। फोन में 5G, वाई-फाई 6, 4G LTE, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में एस पेन सपोर्ट जोड़ा है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 के फीचर्स :

1. परफॉर्मेंस : Qualcomm Snapdragon 865 Plus
2. डिस्प्ले : 7.6 inches (19.3 cm)
3. स्टोरेज: 256 GB
4. कैमरा : 12 MP + 12 MP + 12 MP
5. बैटरी : 4500 mAh
6. रैम : 12 GB, 12 GB
7. तीन कलर वेरिएंट : Phantom Green, Phantom Black और Phantom Silver
8. 4400mAh डुअल-सेल बैटरी
9. 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम और HDR10+ रिकॉर्डिंग

Back to top button