Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Ramayana से अब माता सीता का रोल नहीं करेंगी आलिया भट्ट , जानिए वज़ह

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आलिया भट्ट ने 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘हॉर्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू किया है। अगर आलिया भट्ट की पिछली बॉलीवुड फिल्म की बात की जाए तो वह फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं। अब फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आलिया भट्ट के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ से बाहर हो गई हैं। आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण और पूरी खबर क्या है.

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. वो हाल ही में फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं. वहीं कुछ दिन पहले कथित तौर पर कहा जा रहा था कि नितीश तिवारी की रामायण में आलिया माता सीता के रोल में नजर आ सकती हैं. उन्होंने इस रोल के लिए हां कहा था पर अब खबरें हैं कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, देरी होने के कारण आलिया ने फिल्म से किनारा कर लिया है. इसके बाद ये रोल साउथ की एक्ट्रेस की झोली में गिर गया है.

पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘रामायण’ को लेकर बज बना हुआ है. नितेश तिवारी की इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को राम और सीता के रोल के लिए कास्ट किया गया था. जिसके बाद फैंस में दोनों के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटमेंट था. हालांकि अब आलिया और रणबीर कपूर को जो लोग इस फिल्म में साथ देखना चाहते थे उनके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल आलिया भट्ट ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है.

आलिया भट्ट को लेकर खबरों में दावा किया जा रहा था कि वह नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली ‘रामायण’ में माता सीता का रोल करते नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल करेंगे। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म ‘रामायण’ से आलिया भट्ट अलग हो गई हैं। ‘पिंकविला’ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में डेट्स इश्यू के चलते आलिया भट्ट अब माता सीता का रोल नहीं करेंगी।

‘रामायण’ एक बड़ी फिल्म है और इसके प्री-प्रोडक्शन में काफी समय लगेगा क्योंकि पर्दे पर छोटी से छोटी डिटेल भी सही और अच्छी जानी चाहिए। इस तरह से काम धीरे हो रहा है और समय लग रहा है। वहीं, रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे लेकिन फिल्म की शूटिंग में देरी होने के चलते आलिया भट्ट फिल्म का हिस्सा नहीं होगी। पहले की खबरों में ये भी बताया गया था कि फिल्म ‘रामायण’ में साउथ स्टार यश रावण का किरदार निभाएंगे।

खबरों की मानें तो नितीश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आ सकते हैं तो वहीं सुपरस्टार यश से रावण की भूमिका निभाने के लिए बातचीत चल रही है. वहीं एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि आलिया जिन्हें सीता का रोल ऑफर किया गया था उनकी तारीखें उपलब्ध नहीं थीं इसलिए वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद सीता के रोल को लेकर चर्चा तेज हो गई.
कहा जा रहा है कि साउथ की सुपरस्टार साईं पल्लवी सीता की भूमिका में निभा सकती हैं. हालांकि, पहले खबर ये भी थी कि यश इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है.

फिल्म से क्यों दूर हुईं आलिया भट्ट?
दरअसल पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में आलिया भट्ट मां सीता के रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने में फिलहाल काफी समय है. इस फिल्म के छोटे से छोटे एंगल पर बारीकी से काम किया जा रहा है ताकि बड़े पर्दे पर हर डिटेल सही जाए. ऐसे में आलिया की आगे की सभी डेट्स बुक हैं और उन्हें अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए भी वक्त निकालना है. ऐसे में आलिया ने व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है.

फिल्म में अब राम को रोल निभाएंगे रणबीर कपूर?
इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में नजर आएंगे. आलिया भट्ट के इस फिल्म से अलग होने की खबरे हैं लेकिन फिल्म में रणबीर कपूर को लेकर अभी ऐसी कोई खबर नहीं है. वहीं इस फिल्म में रावण के रोल में केजीएफ स्टार यश नजर आने वाले हैं. जो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए काफी एक्साइटिंग न्यूज है.

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके अलावा आलिया की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. इसके अलवा आलिया के पास जोया और फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जी ले जरा भी है. जिसमें वो कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के नजर आने की भी खबरे थीं हालांकि पिसी ने डेट्स न होने की वजह से इस फिल्म से खुद को अलग क लिया है.आलिया भट्ट को पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Back to top button