Close
भारत

बीड़ी पीने की लत है सीमा हैदर को,सीमा सचिन में होते है झगड़े

नई दिल्ली – भारतीय शख्स सचिन मीणा के प्यार की ना जानें कितनी कहानियां आपने पढ़ी होंगी. दोनों की लव स्टोरी बॉलीवुड की किसी फिल्म से कम नहीं है. लेकिन ये प्रेम कहानी उतनी फिल्मी है नहीं जितनी दिखती है. जैसा कि हर प्रेमी जोड़े में प्यार के साथ तकरार भी होता है वैसा ही सीमा और सचिन के साथ भी हुआ था. दोनों में बीड़ी को लेकर झगड़ा होता था. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा बीड़ी.

मकान मालिक ने बताया कि दोनों के बीच कभी-कभी बहुत झगड़े भी होते थे. उन्होंने बताया कि सीमा बीड़ी पीती थी और सचिन के मना करने पर भी नहीं मानती थी. इसी वजह से सचिन उसको पीटता था.

पाकिस्तान वापस जाने को तैयार नहीं सीमा
उधर, सीमा हैदर बार-बार सचिन के लिए अपने सच्चे प्यार का दावा कर रही है और किसी भी सूरत में पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. सीमा हैदर अब भारत में अपना भविष्य तलाशने में जुट गई है. उसका कहना है, “पाकिस्तान में मेरा कोई भविष्य नहीं है…वहां गैरत के नाम पर लोगों को मार दिया जाता है…मैं बलोच कबीले से हूं वो मुझे तो छोड़ेंगे नहीं.”

सीमा की इस आदत के बारे में रबूपुरा के अंबेडकरनगर मोहल्ले में रहने वाले गिरिजेश ने बताया कि सीमा हैदर बीड़ी पीने की शौकीन थी और सचिन मना करता था, लेकिन सीमा मानती नहीं थी. इसी को लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा होता था. एक दिन खुद मकान मालिक ने सचिन को बुलाकर समझाया और झगड़ा ना करने की सलाह दी थी.

Back to top button