Close
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लड़के ने मोटी हो कहकर डेट करना छोड़ दिया, फिर लड़की ने घटाया अपना 40 किलो वजन

मुंबई – हर किसी की इच्छा होती है कि वो फिट और सुंदर दिखे. यही कारण होता है कि लोग अपने खानपान में कटौती करते हैं और सुबह शाम अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त जिम एक्सरसाइज करने में बिताते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपना 40 किलो वजन कम किया. इस लड़की ने बॉडी ट्रांसफॉरमेशन का वीडियो बनाकर टिक टॉक पर शेयर किया.

यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लड़की का नाम जैस्मिन बेल है जो कि शिकागो की रहने वाली है. अकसर जैस्मिन को मोटी भद्दी आदि चीजें सुनने को मिलती थी, जिससे उन्होंने पेरशान होकर अपना वजन कम करने का विचार बनाया. ऐसे में जैस्मिन ने अपना वजन कम करने के लिए ना जानें कितने जतन किए. कभी वे फास्टिंग ट्राई करतीं तो कभी कैलोरी डाइट का सेवन करती. जैस्मीन को बुरा तब लगा जब उसे एक बार यह भी कहा गया कि अगर तुम पतली होती तो मैं तुम्हें डेट करता.

करीब 3 साल पहले जैसमिन का वजन 120 किलो था. उसके बाद जैस्मिन ने खुद को बदलने की ठान ली. जैस्मिन ने लगभग 40 किलो वजन 3 साल में कम किया. अपना वजन कम करने के लिए जैसमीन ने हेल्दी डाइट भी फॉलो की. बता दें कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सेंड किया है, जिसमें उसकी 3 साल पुरानी फोटो और अब की फोटोयानि कंरट फोटो है. दोनों में जैस्मिन एक दम अलग नजर आ रही है. जैस्मिन की इस वीडियो को 12 लाख लोगों ने अब तक देख लिया है. यह बात खुद जैस्मिन ने वीडियो पोस्ट करते वक्त कैप्शन में बताई है.

Back to top button