Close
भारतराजनीति

LJP में सियासी घमासान के बीच चिराग पासवान का बड़ा फैसला

पटना – दिवंगत नेता रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। पार्टी के 6 में से 5 सासंदों ने पहले पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाया, जिसके बाद चिराग पासवान और चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच पार्टी को लेकर छिड़ा विवाद अब और बढ़ता जा रहा हैं। इस सियासी घमासान के बीच चिराग पासवान ने बड़ा फैसला लेते हुए राजू तिवारी को बिहार एलजेपी का अध्यक्ष बना दिया हैं।

एलजेपी में सियासी बवाल लगातार जारी है। इस बीच चिराग पासवान ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रिंस राज की जगह राजू तिवारी को बिहार एलजेपी की कमान सौप दी हैं। चिराग पासवान एक पत्र भी जारी किया हैं, जिसमें जानकारी देते हुए बताया कि मुझे आपको लोक जनशक्ति पार्टी का बिहार इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करते हुए अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। मुझे विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व द्वारा बिहार इकाई में लोक जनशक्ति पार्टी सुदृढ़ होगी।

बता दें कि राजू तिवारी अब तक कार्यकारी अध्यक्ष थे, लेकिन अब चिराग पासवान ने उनको प्रिंस राज की जगह बिहार का प्रमुख बना दिया हैं। वहीं पहले पशुपति पारस गुट ने पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से हटाया था। वहीं इससे पहले बुधवार (16 जून ) को इसके पलटवार में चिराग ने एलजेपी का अध्यक्ष होने के नाते से पांचों बागी सांसदों को पार्टी से निकालने की बात कही थी।

Back to top button