x
लाइफस्टाइल

बालो को मुलायम बनाने के लिए लगाये एलोवेरा ,इस तरह करें इस्तेमाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः बालों की सही देखरेख ही उन्हें ठीक तरह से बढ़ने में मदद करती है. बाल अंदरूनी रूप से स्वस्थ रहते हैं तो बाहर भी उनकी चमक नजर आती है. ऐसे में बेहद जरूरी होता है कि हेयर केयर में किसी तरह की कोताही ना बरती जाए. बालों को मजबूत, चमकदार , स्वस्थ बनाने में एलोवेरा को सेहत का खजाना माना जाता है. कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा (Aloe Vera) आपको फिट और हेल्दी भी बनाए रखता है. त्वचा की सुंदरता बनाए रखने में भी एलोवेरा की मदद ली जाती है. यह इतना गुणकारी होता है कि कॉस्मेटिक्स कंपनियां एलोवेरा इंग्रीडिएंट्स से प्रोडक्ट्स बनाती हैं.

अगर बात बालों की करें तो एलोवेरा बालों को मुलायम, खूबसूरत और चमकदार बनाता है.एलोवेरा बालों को सिल्की और सॉफ्ट बना देता है. इसके और भी फायदे होते हैं.बालों को मॉइश्चराइज, हाइड्रेट रखने में एलोवेरा मददगार होता है. बाल रफ, बेजान हैं, तो एलोवेरा कमाल का असर दिखाता है. बालों पर एलोवेरा कई तरीकों से लगाया जा सकता है. सही तरह से एलोवेरा लगाने पर बाल घने, मुलायम और मजबूत भी बनते हैं

-एलोवेरा पल्प को लेकर बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. करीब आधे से एक घंटे रखने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें.

-एलोवेरा से लीव-इन-कंडीशनर बनाकर बालों पर लगाने के बाद बालों को धोने की जरूरत नहीं होती है. इससे बालों पर चमक बनी रहती है और बाल उलझते नहीं है. डैमेज्ड हेयर (Damaged Hair) को रिपेयर करने में यह लीव-इन-कंडीशनर बेहद असरदार है.

-एलोवेरा शैंपू का इस्तेमाल कर बालों को सिल्की बना सकती हैं. होममेड शैंपू बनाकर भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं या मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा रिच शैंपू का यूज कर सकती हैं

-बालों की लाइफ बढ़ाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल स्प्रे के तौर पर भी कर सकती हैं. एलोवेरा जेल लेकर इसे एक स्प्रे बोतल में डाल लें और उसमें गुलाब जल मिला लें. अब इसे बालों पर अच्छी तरह स्प्रे करें. बालों को नमी मिलती रहती है.

-एलोवेरा को बालों पर कई तरह से हेयर मास्क (Hair Mask) के रूप में लगाया जा सकता है.हेयर मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. यह हेयर मास्क बालों को जरूरी नमी देगा जिससे बाल रूखे-सूखे और बेजान नजर नहीं आएंगे.

Back to top button