Close
मनोरंजनहॉट

अदनान सामी के बेटे अजान के साथ Mahira Khan हुईं रोमांटिक

नई दिल्ली – पाकिस्तान एक्ट्रेस माहिरा खान ने बेशक इंडिया में कम काम किया है, लेकिन यहां उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी तस्वीरें और वीडियो मिनटों में ही वायरल हो जाते हैं, और फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं। अब माहिरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अदनान सामी के बेटे अजान सामी के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ETimes (@etimes)

रोमांटिक डांस करते हुए शेयर किया वीडियो

माहिरा खान ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस एक शख्स के साथ डांस करती हुईं दिख रही हैं। आपको बता दें कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि फेमस सिंगर अदनान सामी के बेटे अजान सामी हैं। 22 मई को अजान का बर्थडे था तो इस खास मौके पर माहिरा खान ने अपनी एल्बम ‘तू’ का BTS वीडियो शेयर किया है। इस म्यूजिक एल्बम में माहिरा और अजान साथ में नजर आए थे।

अजान के लिए माहिरा ने लिखा नोट

फैंस को माहिरा और अजान की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. यही वजह है दोनों के इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है. माहिरा ने इस वीडियो के साथ-साथ अजान के लिए जन्मदिन पर एक प्यारा सा रोमांटिक नोट लिखा है.माहिरा ने लिखा, ‘मेरे प्यारे अजान, हमारे पास जो कुछ भी है, वह हमारे पास बना रहे और उससे भी ज्यादा मिलता रहे. खूब सारा जादू हो, खूब प्यार मिले और खूब म्यूजिक बनाएं. इंशाअल्लाह आई लव यू. और प्लीज जल्दी से ग्रैमी में नॉमिनेशन पाओ, मैं इंतजार कर रही हूं. जन्मदिन मुबारक हो’.

पाकिस्तान में रहते हैं अजान सामी

माहिरा खान का ये वीडियो और नोट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि अजान सामी और माहिरा खान म्यूजिक एल्बम के अलावा फिल्म ‘सुपरस्टार’ में साथ काम कर चुके हैं। दरअसल, सिंगर अदनान सामी के बेटे अजान सामी पाकिस्तान में रहते हैं। उन्होंने अब तक कई सारे म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज दी है। वहीं माहिरा खान की बात करें तो एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ से इंडिया में चर्चा में आई थीं।

Back to top button