Close
मनोरंजन

रणवीर-दीपिका बनेंगे शाहरुख खान के पडोसी,खरीदा 119 करोड़ का घर

मुंबई – हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 119 करोड़ का घर खरीदा है. और सबसे खास बात यह है कि इस घर को खरीदते ही दीपिका और रणवीर शाहरुख खान के पड़ोसी बन गए हैं. रणवीर सिंह ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट के बैंडस्टैंड इलाके में सागर रेशम टॉवर में चार मंजिला सी व्यू आशियाना खरीदा है. 16 से 19वीं मंजिल तक रणवीर-दीपिका का यह आशियाना फैला हुआ है.

दीपिका और रणवीर के नए घर की एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है. इस फोटो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि घर का कंस्ट्रक्शन जोरों-शोरों से चल रहा है. इस पोस्टर पर फैन्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन भी आ रहे हैं. कुछ ही देर में पोस्ट को हजारों की संख्या में लाइक्स मिल गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका और रणवीर को उनके इस नए घर के लिए ढेरों बधाई दे रहे हैं.

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “अब दोनों एक दूसरे के घर शक्कर लेने जा सकते हैं”. तो एक अन्य ने लिखा है, “अब होगा असली दम मारो दम”. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, “119 करोड़ में तो पूरे देश की गरीबी मिट जाये”.

Back to top button