Close
बिजनेस

दिवाली तक कितने बढ़ सकते है सोने के दाम

मुंबई – चीन के बाद भारत सोने का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। आभूषण उद्योग की मांग को मुख्य रूप से आयात से पूरा किया जाता है। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान यानी अप्रैल से जुलाई के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात लगभग 7 फीसदी बढ़कर 13.5 अरब डॉलर हो गया। एक्सपर्ट्स की मानें, तो त्योहारों से पहले सोना बढ़कर 53000 रुपये तक जा सकता है।

भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। दिवाली – धनतेरस के शुभ अवसर पर देश में कई लोग सोने और चांदी की खरीदारी करते हैं। अगर आप भी धनतेरस (Dhanteras) या दिवाली (Diwali) पर गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है।

भारत में सोने की कीमत कम है, इसलिए आपूर्तिकर्ता तुर्की और की ओर शिफ्ट हुए हैं। वहां प्रीमियम ज्यादा मिल रहा है और सोने का भाव भारत से ज्यादा है। चीन और तुर्की में सप्लायर्स को 10 डॉलर से 45 डॉलर ज्यादा प्रीमियम मिल रहा है। जबकि भारत में प्रीमियम पिछले साल के 4 डॉलर से घटकर 1 से 2 डॉलर है।

‘दिवाली पर सोना महंगा होने की उम्मीद है। सबसे पहला कारण तो यह है कि इस बार दिवाली पर सोने की मांग काफी बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि पिछले दो साल की दिवाली की बात करें, तो कोरोना वायरस महामारी का काफी प्रभाव था। इसकी वजह से इकोनॉमी में मंदी थी, लोगों की कमाई पर बुरा असर पड़ा था, लोग भीड़ से बचने के लिए बाजारों में नहीं जाना चाहते थे। इसलिए सोने की ज्यादा खरीदारी नहीं हुई थी। चूंकि दो सालों से लोगों के दिन के अरमान दबे हुए हैं, तो जाहिर सी बात है कि लोगों ने अपने शौंक पूरे करने हैं। ऐसे में पेंट- अप डिमांड रिसर्फेस होगी और इस साल सोने के आभूषणों, सिक्के, आदि की खरीदारी काफी होगी। इसके अलावा दिवाली-धनतेरस के मौके पर सोना खरीदना शुभ भी माना जाता है।

Back to top button