Close
मनोरंजन

Govinda Naam Mera : विक्की कौशल,भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी दिखा कमाल

मुंबई – विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को लेकर काफी बज बना हुआ था। फिल्म गोविंदा नाम मेरा अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब मेकर्स ने अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है।

फिल्म के ट्रेलर को विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पेज से भी शेयर किया है,जिसमें देखा जा सकता है कि विक्की यानी गोविंदा अपनी पत्नी भूमि से परेशान हैं। इस बीच क्राइम भी दिखाया जाता है. जिसमें विक्की और उनकी गर्लफ्रेंड कियारा फंस जाते हैं। यहां तक कि दोनों को जेल भी जाना पड़ता है। ट्रेलर में विक्की और कियारा के बीच का डांस, रोमांस भी देखने को मिलता है। पोस्ट को कुछ ही समय में ढेर सारे लोगों ने देख लिया है,साथ ही लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन्स भी देखने को मिल रहे हैं।

फिल्म का ट्रेलर विक्की और भूमि के साथ शुरू होता है। भूमि विक्की को नाकारा पति से समझती है, वो उसकी बिल्कुल भी इज्जत नहीं करती हैं। गोविंदा की मुलाकात बाद में कियारा यानी सूकु से होती है, जो उसके डांसिंग के प्रोफेशन को समझती भी हैं और उससे प्यार भी करने लगती हैं। विक्की अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर देता है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करती हैं। गोविंदा नाम है मेरा में फन से लेकर मर्डर मिस्ट्री का भरपूर डोज मिलेगा।

Back to top button