Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सनी देओल के बेटे करण ने शेयर किया अपना नया लुक, फैंस देखकर हुए हैरान! शुरू की दूसरी फिल्म की शूटिंग

मुंबई – बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल ने साल 2019 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। करण ने होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चली नहीं। लेकिन, अब करण अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं और उम्मीद है कि वह इस बार दर्शकों को जरूर खुश करेंगे।

करण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में करण बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो करण की अगली फिल्म का नाम है ‘वैल्ले इन दिल्ली’ | इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरु होने वाली है। हाल ही में करण को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान व्हाइट टी शर्ट और जीन्स में करण काफी स्मार्ट लग रहे थे। वह फिल्म के शूट के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

फिल्म को देवेन मुंजाल डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें 3 दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी। बता दें कि देवेन ने इससे पहले चलते-चलते और ओम शांति ओम फिल्मों में काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पॉपुलर तेलुगु फिल्म ‘ब्रोचेवारेवारुरा’ की हिंदी रीमेक होगी, जिसमें श्री विष्णु, निवेथा थॉमस, निवेथा पेथुराज और सत्यादेव नजर आए थे.. यह एक क्राइम- कॉमेडी फिल्म होगी. करण ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया कि कैसे वह एक मजेदार शूटिंग की प्रतीक्षा कर रहे थे और शूटिंग को फिर से शुरू करने को लेकर खुश हैं. उन्होंने कैप्शन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, “नया रूप, नई शुरुआत! #Just #NewLook”.

Back to top button