Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Sharmila Tagore की दीवानी हुईं Kangana Ranaut,तारीफ में बांधे पुल

मुंबई – कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर(Sharmila Tagore) की तारीफ की है और वहीदा रहमान के लिए इच्छा जाहिर की है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों शर्मिला टैगोर और वाहीदा रहमान की तारीफ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने शर्मिला के इंडस्ट्री में वापसी पर खुशी जताई है तो वहीं वाहीदा को भी पर्दे पर देखने की इच्छा जाहिर की।

दरअसल, शनिवार को कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है.कंगना रनोट ने 8 जुलाई 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शर्मिला टैगोर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं। ये तारीफ ‘गुलमोहर’ में उनके किरदार के लिए थी। कंगना ने शर्मिला के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने शर्मिला टैगोर की तारीफ की है और साथ ही फिल्म गुलमोहर(Gulmohar) में उनके अभिनय को लेकर भी बात की है. उन्होंने इसके साथ ही वहीदा रहमान की तस्वीर भी शेयर की है और अपने फैंस से उनकी पुरानी भूमिका में प्रदर्शन करने लिए कहा है.

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शर्मिला टैगोर की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- एक अलग नोट पर हाल ही में एक प्यारी फिल्म गुलमोहर देखी, अनुभवी सुपरस्टार शर्मिलाजी को स्क्रीन पर वापस देखकर बहुत खुशी हुई, उनकी स्क्रीन पर उपस्थिति. आवाज मॉड्यूलेशन, बारीकियों में उनका प्रदर्शन सर्दियों के सूरज की गर्मी जैसा था.बहुत सुंदर और एलिगेंट. कंगना रनोट के पास इस वक्त फिल्मों की भरमार है। उनके पास ‘इमरजेंसी’, ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ जैसी फिल्में बैक-टू-बैक हैं। उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें एक्ट्रेस इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई देंगी

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

Back to top button