x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

IND vs SA : आज खेला जायेगा पहला ODI, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज बुधवार से शुरू होने वाली है. सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. भारत को वनडे सीरीज से पहले टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.

इन सबके बाद अब टीम इंडिया यह सारी बातें पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी. उसका इरादा होगा कि वह टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला वनडे सीरीज में पूरा करे. भारतीय टीम ने पिछली बार जब साल 2018 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तब विराट कोहली की कप्तानी में वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम की थी. इस मुकाबले में भारत की तरफ से सात साल में पहली बार विराट कोहली एक बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे और सभी की नजरें उनपर होंगी. इस सीरीज में भारत की तरफ से केएल राहुल कप्तानी करेंगे.

राहुल ने मैच से पहले साफ कर दिया था कि वह इस सीरीज में शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ पर सही संयोजन के साथ उतरने का दबाव होगा. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की ओर भी इशारा दिया कि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

कब खेला जाएगा –
भारत और साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच 19 जनवरी (बुधवार) को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा –
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा.

कब शुरू होगा मैच –
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला दोपहर 02:00 बजे शुरू होगा, वहीं मैच का टॉस दोपहर 01:30 बजे होगा.

कहां देख सकते हैं मैच –
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Back to top button