Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

विक्की-अंकिता की होली पार्टी में लगा सितारों का मेला,देखें तस्वीरें

मुंबई – रंगों का त्योहार होली में देश भर के लोग अपने करीबी लोगों के साथ इस दिन का जोर शोर से जश्न मना रहे हैं। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के सितारों ने इस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने पति से साथ होली पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में टीवी के कई मशहूर हस्तियां नजर आईं। ग्रैंड सेलिब्रेशन में मनीषा रानी, शिव ठाकरे और एकता कपूर समेत कई सेलेब्स ने पहुंचकर पार्टी में चार चांद लगाए।

विक्की-अंकिता ने दोस्तों के लिए रखी होली पार्टी

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने सभी दोस्तों के लिए आज एक खास होली पार्टी रखी. कपल की होली पार्टी में इंडस्ट्री के कई सारे सितारों को मस्ती करते हुए देखा गया. प्रियंका चाहर चौधरी से लेकर अभिषेक कुमार तक, सभी ने पार्टी में एक खास अंदाज दिखाया. ऐसे में सितारों के वीडियोज कुछ ही देर के अंदर इंटरनेट पर छा गए हैं. आइए जानते हैं अंकिता और विक्की की होली पार्टी में कौन-कौन पहुंचा.

एकता कपूर से लेकर सनी लियोनी जैसे सितारों ने शिरकत की

अंकिता-विक्की की होली पार्टी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. कपल की पार्टी में एकता कपूर से लेकर सनी लियोनी जैसे सितारों ने शिरकत की थी. नीचे तस्वीरों में देखिए पार्टी में कौन किस लुक में पहुंचा.

सेलेब्स को रंगों और पानी से होली खेलते हुए भी देखा गया

डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 की विजेता मनीषा रानी अंकिता-विक्की की होली पार्टी में शामिल हुईं। होली थीम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ड्रेस पहनी थी। सफेद रंग की ड्रेस में वे बहुत सुंदर लग रही थीं। उन्हें साथी सेलेब्स करणवीर बोहरा, अंकिता लोखंडे समेत पार्टी मेंं पहुंचे कई लोगों के साथ रंगों और पानी से होली खेलते हुए भी देखा गया।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का लूक

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी होली पार्टी में ऑल व्हाइट लुक में दिखे. जहां दोनों ने अंकिता की बहन के साथ खूब पोज दिए.होली पार्टी के लिए विक्की ने जहां व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना था. वहीं अंकिता व्हाइट अनारकली सूट में दिखी. जिसके साथ उन्होंने मल्टीकलर का दुपट्टा कैरी किया था.

अंकिता लोखंडे का डांस वीडियो हुआ वायरल

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर होली पार्टी का एक कमाल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस के साथ विक्की जैन भी डांस करते दिख रहे हैं. विशाल मिश्रा के गाने पर कपल का डांस देख फैंस दीवाने हो हए हैं.

चेतना पांडे और निशांक

चेतना पांडे और निशांक हाल ही में टेम्पटेशन आइलैंड की वजह से चर्चा में आए थे। होली की पार्टी में भी यह कपल साथ में नजर आया। दोनों की केमिस्ट्री कमाल लग रही थी। सिंपल आउटफिट में दोनों काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहे थे।

एकता कपूर

अंकिता-विक्की के होली बैश में एकता कपूर भी शामिल हुई थी. टीवी की क्वीन इस दौरान बॉस लेडी लुक में नजर आई.

मनीषा रानी ने दिखाया खास अंदाज

मनीषा रानी भी अंकिता और विक्की की पार्टी में पहुंची. दोनो ही इस दौरान एक दूसरे के गालों पर रंग लगाती दिखीं. साथ ही एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे को गले से भी लगाया. ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर मनीषा रानी भी अंकिता-विक्की की होली पार्टी में स्पॉट हुई. जो व्हाइट आउटफिट में गुलाल से रंगी नजर आई.

उनके अलावा पार्टी में गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबिना भट्टाचार्य के साथ पहुंचे। दोनों सफेद रंग के आउटफिट में नजर आए। वहीं, एकता कपूर, राहुल वैद्य, दिशा परमार, सिंगर अंकित तिवारी और निया शर्मा भी नजर आए।

निया शर्मा

छोटे पर्दे की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस निया शर्मा भी इस होली पार्टी में पहुंची. जिन्होंने बिग बॉस फेम शालीन भनोट के साथ पोज दिए.

प्रियंका और अंकित की होली

टीवी हसीना प्रियंका चाहर चौधरी भी इस पार्टी में पहुंची. जो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अंकित गुप्ता के साथ पोज देती दिखी.व्हाइट आउटफिट में दोनों बहुत कमाल दिखे. वहीं, प्रियंका और अंकित ने एक दूसरे के गालों पर रंग भी लगाएं.

परिवार संग पहुंची सनी लियोनी

अंकिता-विक्की की होली पार्टी में सनी लियोनी को भी देखा गया. अपने बच्चों और हसबैंड के साथ एक्ट्रेस एथनिक अंदाज में नजर आई. सभी एक दूसरे को रंग लगाते वक्त बहुत खुश दिखे. जो व्हाइट सूट में काफी गॉर्जियस लग रही हैं.

आरती सिंह

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इस पार्टी में अपने भाई और फेमस कॉमेडीयन कृष्णा अभिषेक के साथ शामिल हुई.

शिव ठाकरे का डांस

शिव ठाकरे गले में होली वाला दुपट्टा पहने होली के लिए बहुत एक्साइटेड दिखे. साथ ही वो होली की खुशी में डांस भी करते दिखे. इस पार्टी में बिग बॉस 16 और झलक दिखलाजा 11 फेम शिव ठाकरे भी पहुंचे थे. जिन्होंने मनीषा रानी के साथ पोज दिए.

ईशा मालवीय ने बांटी गुजिया

ईशा मालवीय आज पंजाबी कुड़ी वाले लुक में होली पार्टी के लिए पहुंची. यूनीक व्हाइट आउटफिट में वो बहुत खूबसूरत दिखीं. वहीं, पैपराजी को देख वो सभी को गुजिया बांटती दिखाई दीं.

बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम भी अंकिता-विक्की की होली पार्टी में नजर आई. जो ट्रेडिशनल अवतार में दिखी.

होली पार्टी में दिखे अभिषेक कुमार

इन सभी सितारों के साथ-साथ अंकिता और विक्की की होली पार्टी में होली अभिषेक कुमार भी पहुंचे. अभिषेक पूरी पैपराजी को होली की बधाई देते दिखाई दिए.वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अंकिता और विक्की बिग बॉस में नजर आए थे। दोनों के खेल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अंकिता इस शो के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने में कामयाब रही थीं। हालांकि, वे इस शो को नहीं जीत सकी थीं।

Back to top button