Close
खेलट्रेंडिंग

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : जानिये आखिरी दिन का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली – कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन यानी आज भारतीय खिलाड़ी 6 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। अब तक 55 पदकों के साथ भारत मेडल टैली में पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। आज हॉकी टीम अपना फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। बैडमिंटन में पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन अपने फाइनल मुकाबले में होंगे। टेबल टेनिस में शरत अपने फाइनल मैच वहीं साथियान अपने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पदक की दावेदारी पेश करेंगे। 11वें दिन का भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल भारतीय समयानुसार इस प्रकार है –

6 मेडल इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पीवी सिंधू से गोल्ड मेडल की उम्मीद सर्वाधिक की जा रही है। हॉकी टीम अपने पूरे फॉर्म में है और गोल्ड मेडल पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स का आखिरी दिन रविवार की तरह शानदार साबित हो सकता है।

बैडमिंटन –
01:20 PM महिला एकल के फाइनल में पीवी सिंधू का मुकाबला मिशेल ली से।
02:10 PM पुरुष एकल के फाइनल में लक्ष्य सेन।
03:00 PM सात्विक और चिराग की जोड़ी पुरुष डबल्स के फाइनल मैच में।

टेबल टेनिस –
03:35 PM साथियान अपने पुरुष एकल के ब्रॉन्ज मेडल मैच में।
04:25 PM पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में शरत।

हॉकी –
05:00 PM पुरुष हॉकी टीम का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Back to top button