Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

उर्फी जावेद ने पहनी अजीबो गरीब ड्रेस, चारो तरफ से है फटी हुई -देखे फोटो

मुंबई – उर्फी जावेद इस बार पिंक कलर की अजीबोगरीब ड्रेस पहन कर पापाराजी के सामने आ गईं और फिर उनसे इस बात के लिए बहस करती दिखाई पड़ीं कि वो हर बार उनकी ड्रेस की तारीफ में एक ही बात बोलते हैं। साथ ही उर्फी इस बात के लिए भी बहस करती दिखीं कि फोटोग्राफर्स उनकी अच्छी तस्वीरें नहीं निकालते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Urrfii (@urf7i)

इस बार पिंक कलर की अजीब सी ड्रेस पहनी है जिसमें उन्होंने कई जगहों से कट लगाए हैं। बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रहीं उर्फी को पहले ही एलिमिनेशन में बाहर कर दिया गया था। उर्फी जावेद तब से लेकर अभी तक अपनी अजीब से आउटफिट को लेकर ही चर्चा में बनी रही हैं। इस बार भी वह अपनी ऐसी ही एक ड्रेस के चलते सुर्खियों में हैं।

उर्फी जावेद की ये ड्रेस देखकर फैंस ने काफी गुस्सा दिखाया है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने उर्फी जावेद को जमकर कोसा है और उनसे पूछा है कि उनका हिजाब कहां है? एक यूजर ने उर्फी जावेद की ये ड्रेस देखकर लिखा, ‘शायद दिमागी हालत ठीक नहीं है इनकी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब तो दया आती है इस बेचारी पर।’

Back to top button