मुंबई – करण जौहर (Karan Johar) का शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ का आज पहला शो टेलीकास्ट हुआ। वहीं शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के बाजीराव और मस्तानी यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बतौर गेस्ट नजर आएं। शो में करण ने इस जोड़ी संग खूब मस्ती मजाक किया।इतना ही नहीं इस दौरान कपल ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए।
करण जौहर ने किया शॉकिंग खुलासा
इस दौरान दोनों ने कई सारे किस्से शेयर किए. इसके साथ ही अपनी शादी से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है. रणवीर औऱ दीपिका ने इस दौरान अपने प्यार औऱ डेटिंग के किस्से सुनाए, जिसे सुनकर करण जौहर बेहद इमोशनल हो गए.दीपिका-रणवीर के अलावा करण जौहर ने भी अपना एक शॉकिंग खुलासा किया। करण ने बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें एक पार्टी में एंग्जाइटी अटैक भी आया था। इसके साथ ही एक बार फिर से दीपिका ने अपने मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात की है और इस दौरान करण जौहर ने भी अपने मेंटल हेल्थ और Anxiety Attack पर खुलकर बातें की हैं और बताया कि वो किस तरह से इससे डील कर रहे हैं.
जब करण जौहर को आया का एंग्जाइटी अटैक
करण जौहर ने बताया कि वह डिपप्रेसन से जूझ रहे हैं और NMACC लॉन्च के दौरान उन्हें एंग्जाइटी अटैक आया था. करण कहते हैं कि ‘उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मुझे डिप्रेशन है. मुझे अचानक अटैक आया. उस वक्त मेरे साथ वरुण धवन थे. जब उन्हें पता चला तो वह फौरन मेरे पास आएं और उन्होंने मेरा हाथ थामा और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं.. मैं उनसे कहा नहीं.’
घर पहुंचकर खूब रोए करण जौहर
करण आगे कहते हैं कि ‘वरुण मुझे एक कमरे में लेकर गएं. कमरे में जाने के बाद मैं बहुत जोर-जोर से सांसे ले रहा था. मुझे लगा कि शायद मुझे कार्डियक अरेस्ट आया है. फिर मैंने अपना जैकेट उतारा और फिर आधे घंटे बाद घर के लिए निकल गया. वहीं अपने रूम पहुंचते ही मैं खूब रोया. मुझे समझ नहीं आ रही है था कि मैं क्यों रो रहा हूं.’
करण ने ली थी काउंसलर की मदद
आगे करण ने बताया कि मैं अगले दिन काउंसलर के पास गया और अपनी अपनी परेशानी उनके साथ शेयर की और उन्होंने फिर मुझे मेडिटेशन करने के लिए कहा और मैं अभी भी मेडिटेशन पर ही हूं.
करण जौहर वर्कफ्रंट
करण के वर्कफ्रंट की बात करे तो उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा के अंतर्गत बनी फिल्म दोस्ताना की भी सीक्वल बनाने की घोषणा की थी। अब उनकी नजरें दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों की फ्रेंचाइजी आगे बढ़ाने पर है। इस सीरीज पर पहली फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया साल 2014 में तथा दूसरी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया साल 2017 में प्रदर्शित हुई थी। करण ने हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन किया. जल्द ही उनके निर्देशन में बनी फिल्में ‘योद्धा’ और ‘जिगरा’ रिलीज होने के लिए तैयार हैं.