Close
मनोरंजन

तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान को मिली जमानत

मुंबई – शीजान खान को तुनिषा शर्मा मामले में जमानत मिल चुकी है। अदालत ने शनिवार को एक लाख के मुचलके पर शीजान खान को जमानत दी। हालांकि जमानत मिलने के बाद शीजान खान (Sheezan Khan) देश छोड़कर कहीं नहीं जा सकते हैं। कोर्ट ने शीजान खान को अपना पासपोर्ट जमा कराने के लिए कहा है। बता दें कि शीजान खान पर तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था।

शीजान खान को 4 मार्च 2023 को मुंबई के एक कोर्ट से जमानत मिली. शीजान को 1 लाख रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया गया। काफी समय से शीजान की जमानत याचिका खारिज हो रही थी। फैमिली से लेकर वकील तक उन्हें छुड़ाने में लगे हुए थे. हालांकि, अब उनके फैमिली और फैंस को शीजान के बाहर आने की खुशी है।

कई दिनों से वसई कोर्ट में तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या से जुड़े मामले की सुनवाई चल रही थी। इस केस में पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ करीब 524 पेज की चार्जशीट फाइल की थी। हालांकि एक्टर को एक लाख के बॉन्ड पर गिरफ्तारी के 69 दिनों बाद जमानत मिली। बता दें कि तुनिषा शर्मा ‘अलीबाबा’ के सेट पर फांसी के फंदे से लटकी नजर आई थीं। तुनिषा शर्मा की मम्मी ने शीजान खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।

Back to top button