x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अंतरिक्ष में पहली बार शूट होगी फिल्‍म, US से आगे निकला रूस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मास्‍को – अंतरिक्ष में पहले इंसान को भेजने के मामले में अमेरिका को पछाड़ चुका रूस अब एक बार फिर बाजी मारने की फिराक में है। रूस अंतरिक्ष में पहली फिल्‍म शूट करने की योजना बना रहा है और अगर इसमें उसे कामयाबी मिलती है तो यह रिकॉर्ड उसके नाम होगा। हालांकि अमेरिका की ओर से ऐसी घोषणा पहले की गई थी, लेकिन शूटिंग सबसे पहले शुरू किए जाने को लेकर रूस बाजी मारता नजर आ रहा है।

रूसी अभिनेत्री यूलिया पेरसिल्ड (36) ने हाल ही में बताया था कि रूसी फिल्‍मकारों की एक टीम ने अमेरिकियों से पहले अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर एक फिल्म शूटिंग करने की योजना बनाई है, जिसके निर्देशक क्लिम शिपेंको (38) होंगे। समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में उन्‍होंने यह भी कहा कि वह न केवल इसे पहले करना चाहती हैं, बल्कि इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से भी करना चाहती हैं।

अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन में पहली फिल्‍म की शूटिंग करने वाले कलाकारों और टीम के क्रू मेंबर्स को कजाकिस्तान में बैकोनूर कोस्मोड्रोम स्‍पेसक्राफ्ट से ले जाने की योजना बनाई गई है। ‘द कॉल’ नाम के इस प्रोजेक्‍ट की घोषणा बीते साल सितंबर में की गई थी, जबकि इससे कुछ ही महीने पहले ‘मिशन इंपॉसिबल’ स्‍टार टॉम क्रूज और हॉलीवुड डायरेक्‍टर डॉफ लायमैन ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और एलन मस्‍क के Space X के साथ ऐसी ही एक परियोजना की घोषणा की थी, जिसमें अंतरिक्ष में पहली बार फिल्‍म शूट किए जाने की जानकारी दी गई थी।

Back to top button