Close
मनोरंजन

The Kapil Sharma Show में धमाल करने पहुंची टीवी की बहु ये

मुंबई – The Kapil Sharma Show में फेमस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, दिव्यांका त्रिपाठी, अनीता हसनंदानी और उर्वशी ढोलकिया अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। एक्ट्रेसेस ने बताया कि कैसे टीवी इंडस्ट्री ने उनके जीवन को बदला। ‘द कपिल शर्मा शो’ में फैंस से बात करते हुए, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बताया कि टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ हिट होने के बाद उन्हें लोगों से कैसा रिस्पॉन्स मिला।

कपिल के शो से एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनीता हसनंदानी काफी नर्वस नजर आती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस खुद कबूल करती हैं कि वे नर्वस हो गईं। वीडियो में चारों एक्ट्रेस ‘घुंघरू टूट गए’ गाने पर डांस मूव्स करती दिखती हैं, तभी कीकू शारदा आते हैं और एक्ट्रेसेस के साथ लहरा-लहरा कर डांस करने लगते हैं। ऐसे में कीकू कपिल से कहते हैं कि मानना पड़ेगा आज आपके घर में चार चांद लगे हैं। वहीं कपिल जवाब में कहते हैं- चार नहीं 5, एक आपका भी तो है. ऐसे में एक्टर जवाब देते हैं-शर्मा जी कुछ चुभा, कपिल ने पूछा क्या- कीकू ने कहा- आपकी बातें।

एक्ट्रेस दिव्यांका ने कहा, मेरा पहला शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ था और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि यह इंडस्ट्री कैसे काम करती है। एक दिन मैं एक कार्निवाल के लिए सिंगापुर गयी थी, तब मेरी बड़ी बहन ठीक से तैयार नहीं होने के लिए मुझ पर चिल्ला रही थी।एक बार जब हम साइट पर पहुंचे, तो लोगों ने मेरे किरदार ‘विद्या’ के नाम से मेरे नारे लगाने शुरू कर दिए और दर्शकों की इस प्रतिक्रिया को देखकर मेरी बहन रोने लगी। मैंने अपनी दीदी को पहली बार रोते देखा और वे खुशी के आंसू थे।

इनके अलावा, एक्ट्रेस उर्वशी ने कहा, मुझे याद है कि मैं सूरत के पास एक छोटे से गांव में गई थी जहां मुझे एक गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था। जब मैं वहां गई, तो मैंने देखा कि वहां 25,000 लोग मेरा इंतजार कर रहे थे। मैं घबरा गयी और वापस अपनी कार की तरफ भागी, क्योंकि मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी। यह सब टीवी की ताकत है।

Back to top button