x
भारतविश्व

PM मोदी और बोरिस जॉनसन करेंगे वर्च्युअल समिट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ही – कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की दूसरी लहर ने पुरे भारत को अपने चुंगल में ऐसे फ़सा लिया हैं जिससे बहार निकलने में भारत को काफी समय लगेगा। हर रोज भारत में covid19 के नए मामले 3,68,000 का आंकड़ा पार करता जा रहा हैं। भारत को इस बुरे वक्त में मदद करने विदेशी मित्र राष्ट्र, NGO, बॉलीवुड स्टार्स, सेलेब्स आदि सामने आये हैं।

ब्रिटेन के प्रमुख बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस से लड़ रहे भारत को जल्द ही 1000 वेंटिलेटर भेजने वाला हैं। हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रमुख बोरिस जॉनसन के बीच 4 मई को एक वर्चुअल समिट होने वाली है। इस समिट में दोनों नेता ” रोडमैप-2030 ” को लॉन्च करेंगे। जिससे आने वाले दशक में भारत-ब्रिटेन के बीच के रिश्ते मजबूत और द्विपक्षीय सहयोग को गहरा होगा।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि रोडमैप पांच क्षेत्रों जिसमें व्यापार और समृद्धि, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई, स्वास्थ्य सेवा और लोगों से लोगों के बीच संबंध सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। साथ ही में दोनों नेता कोविड-19 पर सहयोग और महामारी से लड़ने के वैश्विक प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे।

Back to top button