Close
खेल

वनडे सीरीज से कटा रिषभ पंत का पता,BCCI ने दी जानकारी

नई दिल्ली – टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के उप-कप्तान रहे रिषभ पंत को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है। वह संभवत: बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में वापसी करेंगे। पहले वनडे मैच में टॉस बांग्लादेश के नाम रहा. इसके बाद रोहित शर्मा से जब टीम केएल राहुल विकेटकीपिंग करने वाले हैं. टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत पिछले काफी समय से अपने फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में पहले ऐसा लगा कि पंत को टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया है. हालांकि बीसीसीआई ने फिर पंत को बाहर करने की वजह बताई.

बीसीसीआई ने अपने अपडेट में बताया कि मेडिकल टीम के साथ विचार विमर्श करने के बाद ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से रिलीज कर दिया गया है. फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट पर कोई फैसला नहीं किया गया है. वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं था. अक्षर पहले वनडे के लिए सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. इसका कारण नहीं बताया गया है. भारत ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को डेब्यू का मौका दिया है जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाया है.

बीसीसीआइ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेडिकल टीम से विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है, लेकिन इंजरी के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। पहले वनडे मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों में है। अब पंत के बाहर होने से बाकी बचे मैचों में भी राहुल ही विकटकीपिंग कर सकते हैं।

Back to top button