x
खेल

यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी में दिखाया अपना कमाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ दिया है. जायसवाल ने पहली पारी में 100 रन बनाए थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज में रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी उत्तराखंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी. जायसवाल का पिछली चार पारियों में यह तीसरा शतक है. दूसरे छोर पर वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने भी सैकड़ा जड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. मैच के चौथे दिन मुंबई की बढ़त 500 पार हो चुकी है.

रणजी ट्रॉफी में सिर्फ दो ही मुकाबला मैच खेला है. अलूर में खेले गए उत्तराखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे. उनका आईपीएल सीजन में भी जबरदस्त रहा है.

Back to top button