x
आईपीएल 2022खेल

PBKS के खिलाफ मैच में विलेन बने MS Dhoni? धीमी बल्लेबाजी से फंसा मैच


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईपीएल 2022 का 11 मुकाबला कल चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। यह धोनी के टी20 करियर का 350वां मैच है और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए सबसे अधिक टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 372 मैच खेले हैं।

इस सीजन अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत खराब हो गई है. उसने आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी सीजन के अपने शुरुआती तीन मैच हारे हैं. यह भी पहली बार है कि चेन्नई टीम की कमान अब धोनी की बजाय रवींद्र जडेजा के हाथ में है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई को 54 रन से करारी शिकस्त दी. इस मैच में धोनी का ही जलवा रहा. पहले पंजाब की पारी के दौरान उन्होंने एक शानदार रनआउट किया था. तब धोनी हीरो बन गए थे. धोनी ने दौड़ लगाकर डाइव लगाते हुए पंजाब के प्लेयर भानुका राजापक्षा को रनआउट किया था.

शानदार अंदाज में रनआउट करके मेला लूटने वाले धोनी ने रन चेज के दौरान धीमी पारी खेलकर मैच फंसा दिया और आखिर में हार गए. इस तरह धोनी आखिर में हीरो से विलेन बन गए. मैच में धोनी ने धीमी पारी खेलते हुए 28 बॉल पर 23 रन बनाए. 181 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम ने 36 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. तब चेन्नई को जीत के लिए 75 बॉल पर 145 रन चाहिए थे. उस वक्त धोनी क्रीज पर आए थे.

धोनी ने टीम को संभालने के चक्कर में धीमी पारी खेली. उन्होंने शुरुआती 10 रन बनाने के लिए 20 बॉल खेलीं. इस धीमी पारी का असर यह हुआ कि जरूरी रनरेट का दबाव बढ़ने लगा. आखिरी 18 बॉल पर जीत के लिए चेन्नई टीम को 60 रन की जरूरत थी. यानी सीएसके टीम को 20 रन प्रति ओवर की जरूरत थी. ऐसे में धोनी से फिर उम्मीद बंधी, लेकिन 18वें ओवर की पहली ही बॉल पर धोनी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस तरह चेन्नई टीम 126 रन पर सिमट गई.

Back to top button