Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Demi Rose ने गुलाबी ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिए कातिल पोज, गुलाबी कर देगी आपका मूड

मुंबई : आजकल इंस्टाग्राम पर कई मॉडल्स ने अपने अकाउंट बनाए हैं और वह वहां पर जमकर बोल्ड फोटोज को अपलोड करती हैं. इस लिस्ट में डेमी रोज शामिल हैं जिनके पूरी दुनिया में लाखों दीवाने हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Demi 🌹 (@demirose)

डेमी रोज इन दिनों अपने फोटोज शेयर कर सभी को मदहोश कर रही हैं. इन सभी फोटोज में डेमी रोज का लुक कातिलाना है. आप देख सकते हैं पिंक ड्रेस में कातिलाना बनकर डेमी रोज ने कैप्शन में लिखा है- ‘The earth is what we all have in common’

इसके अलावा एक अन्य तस्वीर को शेयर कर डेमी रोज ने कैप्शन में लिखा है- ‘Do you think I could get a hole in one? @prettylittlething’ इसमें मॉडल का लुक बड़ा सेक्सी है.

डेमी रोज अपने बेबाक अंदाज से दिल जीतने में कामयाब हो जाती हैं और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है.डेमी रोज ने बिकिनी में हर बार फैंस का दिल जीता है इस बार भी उन्होंने ऐसा किया है. डेमी का हर अंदाज दूसरी मॉडल से निराला है.

वह हर बार अलग अंदाज दिखाती हैं और अपने फैंस का मन मोह लेती हैं. डेमी को पीछे कर पाना किसी आम मॉडल के बस की बात नहीं है. वैसे हाल ही में डेमी ने एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा है- ‘A kimono for every occasion ‘

इस तस्वीर के माध्यम से उन्होंने सभी को मदहोश कर डाला है जो आप देख सकते हैं. अब आप देखिये डेमी रोज के अब तक के सेक्सी फोटोज.

Back to top button