x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कुणाल खेमू की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़ , 3 दोस्तों की आफत भरी गोवा ट्रिप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कुणाल खेमू और नोरा फतेही स्टारर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन की इस फिल्म से कुणाल खेमू ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। फिल्म का ट्रेलर कमाल है और यह आपको हंसी से लोटपोट कर देगा। ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के ट्रेलर में एक भूली-बिसरी यारी, हंसने-मुस्कराने और जंगल में सफर की रोमांचक यात्रा को दिखाया गया है। फिल्म में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी नजर आएंगे, और ट्रेलर में उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिला है।

मडगांव एक्सप्रेस’ का मजेदार ट्रेलर

ट्रेलर में दिखाया गया है कि तीन दोस्तों को भारतीय रेल के स्लीपर कोच में यात्रा करने पर कैसा तजुर्बा होता है, जिनकी नींद तब उड़ जाती है, जब उनके होटल के कमरे में कॉकेन मिलता है. पुलिस और गैंगस्टर उनके पीछे पड़ जाते हैं. वे फिर किसी तरह इस जंजाल से निकलने की कोशिश करने लगते हैं. फिल्म में नोरा फतेही, उपेंद्र लिमाय और छाया कदम भी हैं.

कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित मडगांव एक्सप्रेस का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने अपने बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया है। दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी के अलावा कलाकारों में नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम भी शामिल हैं। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 22 मार्च, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

कहानी

‘मडगांव एक्सप्रेस’ बचपन के तीन दोस्तों की यात्रा की कहानी है, जो गोवा की यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी पूरी तरह से पटरी से उतर जाती है। मडगांव एक्सप्रेस में ये कलाकार यानी प्रतीक गांधी ‘पिंकू’, अविनाश तिवारी ‘आयुष’ और दिव्येंदु ‘डोडो’ का किरदार निभाएंगे। यह तीनों बचपन के दोस्त हैं और गोवा जाने का सपना देखते हैं, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाता। आखिरकार एक दिन तीनों गोवा की यात्रा के लिए निकल पड़ते हैं और जिंदगी के मजे लेते हुए एक ड्रग्स स्कैंडल में फंस जाते हैं। वहां से उनकी जिंदगी अलग मोड़ ले लेती है और वे इससे निकलने की बजाये इसमें फंसते चले जाते हैं। Madgaon Express की कहानी तीन ऐसे दोस्तों की है, जो बचपन से ही गोवा जाने का सपना संजोए हैं। तीनों का यह सपना पूरा भी हो जाता है। वो जैसे-तैसे गोवा पहुंच जाते हैं। लेकिन वहां नोरा फतेही और उनके साथ छाया कदम और उपेंद्र लिमये मिलते हैं, जो उनकी इस यात्रा को और रोमांचक बना देते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

हर मोड़ पर फिल्म का ट्रेलर हंसी-ठहाकों का डोज दे रहा है। ट्रेलर के अंत में प्रतीक का किरदार यह कहता है कि पहले पूरी जिंदगी गोवा आ नहीं पा रहे थे, अब जा नहीं पा रहे हैं। ट्रेलर के टैगलाइन में लिखा है, ‘बचपन के सपने…लग गए अपने।’ कुणाल खेमू ने फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, ‘गोवा जाने वाली मडगांव एक्सप्रेस आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 22 मार्च को आ रही है।’

फिल्म ट्रेलर ने लोगों को बहुत आया पसंद

’मडगांव एक्सप्रेस’ का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर कहता है, ‘मैं कुणाल खेमू पर शर्त लगा सकता हूं. यह हैरान करने वाला है.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘मजा आ गया, इसका सीक्वल भी आना चाहिए. कास्टिंग सुपर से ऊपर है.’ जब मेकर्स ‘गो गोवा गोन’ का सीक्वल नहीं बना रहे हों, तो यह झुंझलाहट खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका है और हम कुणाल खेमू का गोवा देखने के लिए रोमांचित हैं.’ फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ 22 मार्च को रिलीज होगी.

कुणाल खेमू ने फिल्म के ट्रेलर से बढ़ाई सबकी उम्मीदें

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों की कुणाल खेमू से उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिन्होंने ‘कलयुग’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में लाजवाब अभिनय भी किया है. कुणाल खेमू ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के डायरेक्टर ही नहीं हैं, वे इसके लेखक भी हैं. उन्होंने दो साल पहले अगस्त 2022 में अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू के बारे में बताया था.

स्टार कास्ट

इस फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं। प्रतीक गांधी ‘स्कैम 1992’, अविनाश तिवारी ‘बंबई मेरी जान’ और दिव्येंदु शर्मा ‘मिर्जापुर’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हैं। अब ये तीनों कलाकार दर्शकों के सामने अपना अलग अंदाज दिखाने के लिए तैयार हैं। यह ट्रेलर हंसी-मजाक से भरपूर है, जो तीन दोस्तों की गोवा की यात्रा को दिखता कि है कैसे वे जिंदगी में मजे करने के चक्कर में गोवा जाने की योजना बनाते हैं, लेकिन उनकी हंसती-खेलती जिंदगी में अचानक तूफान आ जाता है।

यूजर्स ने की तारीफ

‘मडगांव एक्सप्रेस’ का ट्रेलर देख फैंस क्रेजी हो गए और कमेंट्स में भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। नेटिजंस को भी यह पसंद आया है और वो कुणाल खेमू की इस फिल्म को सरप्राइज पैकेज बता रहे हैं। यूट्यूब पर इसे तीन घंटे के अंदर साढ़े 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का ट्रेलर देख फैंस क्रेजी हो गए और कमेंट्स में भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। नेटिजंस को भी यह पसंद आया है और वो कुणाल खेमू की इस फिल्म को सरप्राइज पैकेज बता रहे हैं।यूट्यूब पर इसे तीन घंटे के अंदर साढ़े 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘वाह मजा आ गया, ये तो सरप्राइज है।’ एक और यूजर का कमेंट है, ‘इसका सीक्वल भी आना चाहिए। कास्टिंग सुपर से ऊपर है।’ एक और कमेंट है- हेरा फेरी वाली फीलिंग।

22 मार्च को रिलीज होगी ‘मडगांव एक्सप्रेस’

तो फिर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में सवार होने के लिए तैयार हो जाइए। यहां हर पल एक नया एडवेंचर है, जो एक्सप्लोर करने में मजा आएगा। ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कहानी भी कुणाल खेमू ने लिखी है। फिल्म 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Back to top button