Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शाहरुख, काजोल के बाद अब Raveena Tandon की बेटी हुई एडल्ट! बोल्डनेस में सबको दे रही मात

मुंबई – रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 17 साल की हो गई हैं। राशा थडानी का जन्म 16 मार्च, 2005 को हुआ था। बेटी के 17वें जन्मदिन पर मां रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी पोस्ट शेयर की है। रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। इन फोटोज में राशा बेहद प्यारी लग रही हैं। वैसे खूबसूरती के मामले में राशा अपनी मां रवीना टंडन से दो कदम आगे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Rasha (@rashathadani)

इन फोटोज के साथ रवीना टंडन ने अपनी बेटी के लिए एक नोट भी लिखा है, जिसमें कहा- मेरी प्यारी, दयालु बेटी 17 साल की हो गई है। मैं आपको एक बार फिर अपने सीने से लगा लेना चाहती हूं। तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी देखभाल करने वाली बेटी। बता दें कि राशा अपनी मां रवीना के बेहद करीब हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। कुछ दिनों पहले रवीना अपनी बेटी के साथ एक वेडिंग फंक्शन में भी नजर आई थीं। मां-बेटी दोनों ही कैमरा फ्रेंडली हैं और अक्सर पोज देती नजर आती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Rasha (@rashathadani)

राशा फिलहाल अपनी स्कूलिंग कम्प्लीट कर रही हैं। राशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं और उन्हें बॉक्सिंग का शौक है। राशा भले ही शाहरुख की बेटी सुहाना या दूसरे स्टारकिड्स की तरह पार्टीज में नजर नहीं आतीं लेकिन वो अपनी मां के साथ अक्सर वेडिंग फंक्शन में दिखती हैं। वैसे, राशा अक्सर मां रवीना टंडन के साथ इंस्टा रील्स बनाती हैं। राशा को अपनी मां रवीना टंडन की तरह खूबसूरती विरासत में मिली है। राशा भी फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं। राशा का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम रणबीर है। रवीना टंडन अपने दोनों ही बच्चों के बेहद क्लोज हैं और उन्हें बेशुमार प्यार करती हैं।

 

Back to top button