Close
भारत

Maharashtra : बंद शुरू होते ही मुंबई में 8 BEST बसों में तोड़फोड़

मुंबई – महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर में किसानों और अन्य लोगों की मौत के विरोध में बंद है. इस बीच कई जगहों पर तोड़फोड़ की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं. बेस्ट का कहना है कि मुंबई के विभिन्न इलाकों में उसकी आठ बसों में आज आधी रात से सुबह आठ बजे के बीच तोड़फोड़ की गई. बेस्ट ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है. बंद के कारण मुंबई में ज्यादातर दुकानें बंद हैं और सार्वजानिक परिवहन भी प्रभावित हुआ है.

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के खिलाफ सोमवार को बंद बुलाया है. लखीमपुर घटना के बाद प्रदेश में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी के सहयोगी दलों शिवसेना, NCP और कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है. प्रदेश सरकार ने लोगों से बंद का समर्थन करने और हिंसा नहीं करने की अपील की है.

बंद के दौरान मुंबई पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात है. मुंबई समेत प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में 11 अक्टूबर को बंद में पूरी ताकत के साथ हिस्सा लेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ‘किसान विरोधी’ नीतियों के खिलाफ लोगों को जगाना जरूरी है. गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. किसानों की मौत कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों की चपेट में आने से हुई थी, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने इन वाहनों में सवार कुछ लोगों की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी.

Back to top button