Bharat Boitech Covaxin: 20 करोड़ डोज Covaxin का उत्पादन करेगी कंपनी

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अभी भी बरक़रार हैं। स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 5 दिनों से लगातार covid19 के नए मामलो में गिरावट दर्ज हुयी।
भारत में वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने घोषणा की कि वह जल्द ही 20 करोड़ अतिरिक्त डोज का उत्पादन करेगी। भारत बायोटेक अपनी मूल कंपनी के गुजरात के अंकलेश्वर स्थित संयंत्र में कोवैक्सीन की और 20 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगी। इसके साथ कंपनी का कुल वार्षिक उत्पादन एक अरब खुराक तक पहुंच जाएगा। शिरोन बेहरिंग वैक्सीन्स के अंकलेश्वर स्थित उत्पादन संयंत्र का इस्तेमाल कोवैक्सीन की खुराक का निर्माण करने के लिए करेगी। अंकलेश्वर संयंत्र में साल की आखिरी तिमाही में कोवैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
Bharat Biotech announces the quick ramp-up of additional manufacturing capacities for COVAXIN at Chiron Behring Vaccines, Ankleshwar, Gujarat, a wholly-owned subsidiary of Bharat Biotech.#COVID19 pic.twitter.com/TnIkbzghGv
— ANI (@ANI) May 20, 2021
भारत बायोटेक ने मीडिया से बात करते हुए कहा “ कंपनी की GMP संयंत्रों में कोवैक्सीन की 20 करोड़ खुराक प्रति वर्ष उत्पादन की योजना है। इन संयंत्रों में GMP (good manufacturing practices) और जैवसुरक्षा के कड़े मानकों के तहत पहले से ही इनएक्टिवेटेड वेरो सेल प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी पर आधारित टीकों के उत्पादन का काम जारी है। ”