Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सोनम कपूर के प्रेग्नेंट होते ही दोनों में और बढ़ गया प्यार, बाहों में बाहें डाले नजर आये सोनम-आनंद

मुंबई – सोनम कपूर आनंद आहूजा ने अपने माता-पिता बनने की खबर से सबको हैरान कर दिया था. लंबे वक्त से सोनम के फैंस उनके मां बनने का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में जब यह खुशी सोनम ने अपने फैंस को दी तो सोशल मीडिया की सारी लाइमलाइट सोनम की ओर खिंची चली गई. हाल ही में सोनम कपूर ने कुछ खुशनुमा पल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पति आनंद अहूजा की बाहों में सिमटी नजर आ रही हैं. यह दोनों नन्हे से मेहमान का टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं.

इस फोटोशूट में सोनम कपूर जहां न्यूड शेड की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. तो वहीं उनके पति आनंद अहूजा कुर्ते पजामे में दिख रहे हैं. पती आनंद ने सोनम कपूर का बेबी बंप टच किया हुआ है. सोनम ने खुशनुमा तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- ओब्सेस्ड विद यू आनंद आहूजा. जब से सोनम कपूर ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं वैसे ही ये तस्वीरें फिल्मी गलियारों में आग की तरह फैल गईं हैं. अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर कई दफा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं हैं.

सोनम कपूर के इस पोस्ट पर केवल फैंस ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है. सोनम और आनंद ने अपने माता पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. सोनम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि -चार हाथ, जो आपको जितना हो सके उतने अच्छे से आपकी परवरिश करेंगे. 2 दिल जो आपके साथ धड़केंगे. एक परिवार जो आपको प्यार और सपोर्ट देने की पूरी तरह से तैयार बैठा रहेगा. हम आपके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Back to top button