Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

थियेटर के बाद अब रणवीर सिंह की ’83’ TV पर आएगी, जानें कब और कहां

मुंबई – बड़े पर्दे पर कपिल देव बनकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जीत को हर किसी ने सलाम किया. हर किसी ने ’83’ भारत के विश्व कप के यादगार पल को जिया, लेकिन एक बार फिर मौका मिला है इस ऐतिहासिक जीत को अपना करने का, अकेले नहीं बल्कि अपने परिवार के साथ खेल इतिहास के पन्नों में इस चमत्कारिक खेल की जीत को जीने का.

जी हां, डायरेक्टर कबीर खान की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 83 का रविवार, 20 मार्च को 8 बजे, स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. आपको बता दें कि ये फिल्म अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज नही हुई है. यूं कहे कि अब टीवी के जरिये हर घर में 83 के ऐतिहासिक जीत का डंका बजेगा और हर कोई इस जीत को जी सकेगा.

इतना ही नहीं, स्टार गोल्ड ऑफर कर रहा हैं उन विज्ञापनों को जो 83 के एरा में टीवी पर छाए हुए थे ताकि जब लोग घरों में बैठकर फिल्म देंखेगे तब इन विज्ञापनों को देख उनकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएंगी और खड़ा हो जाएगा 83 के दशक का वो यादगार पल. 83 फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक का भी ढेर सारा प्यार मिला. इस फिल्म को देखने वाले लोगों ने कहा, ’83 एक फिल्म नहीं हैं, बल्कि एक मनोभाव है. ये इवेंट सिर्फ भारतीय सर्वश्रेष्ठ खेल की जीत ही नहीं, बल्कि ये देश की पहचान के निशान बयां करती है.’

Back to top button