x
ट्रेंडिंगभारत

Video : RPF जवान ने चलती ट्रेन से गिरते यात्री की बचाई जान, अब VIDEO हो रहा वायरल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एक बार फिर आरपीएफ जवान ने ट्रेन से गिरते यात्री की जान बचाई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में एक यात्री प्रयागराज जंक्शन पर फिसल जाता है और ट्रेन की चपेट में आते-आते बच जाता है। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़े रेलवे पुलिस फोर्स के जवान ने फुर्ती से उसका हाथ पकड़ लेता है और यात्री की जान बच गई। मौत उसे छूकर निकल गई।

जवान की इस तत्‍परता की रेलवे अफसरों ने भी सराहना की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो ट्वीट कर आरपीएफ जवान सराहना की है। बता दें कि दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जाने वाली ब्रह्मपुत्र स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर शुक्रवार की सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर आकर खड़ी हुई। 8 बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई। पलक झपकते ही ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। इतने में एक व्यक्ति बोगी नंबर एस-4 से चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगा। उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रेन की चपेट में आ गया। रेलवे सुरक्षाबल के जवान का नाम दिनेश कुमार राय है। इन्होने ही कानपुर देहात के रहने वाले यात्री पूरण लाल राजपूत की जान बचाई।

कैसे हुई ये घटना –
यात्री को गिरता देख एस 4 बोगी के यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक लिया। बाद में गाड़ी सवा आठ बजे अपने गंतव्य को रवाना हो गई। जब पूरण लाल को ट्रेन में बैठाया जाने लगा तब उसने बताया कि उसे इस ट्रेन से नहीं जाना है। तो पूछा गया कि इसमें फिर क्यों चढ़े तो उसने पूरी वजह बताई। उसने बताया कि वह विकास नगर, गीजक, थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात का रहने वाला है। वह रीवा स्पेशल से अपनी पुत्री नैंसी राजपूत के साथ जंक्शन पर उतरा था। इतने में उसे शौच लग गई। वह बेटी को प्लेटफार्म पर रोक कर खड़ी ब्रम्हपुत्र मेल में चढ़ गया और शौच करने लगा। इतने में गाड़ी चल दी. वो हड़बड़ाकर उतने का प्रयास करने लगा तो अपना संतुलन खो बैठा।

Back to top button