Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रामानंद सागर की परपोती है इतनी बोल्ड देख आप भी कहेंगे ‘क्या बात है’

मुंबई – लोगो के बीच काफी मशहूर हुए रामानंद सागर को आज भी कोन नहीं जानता होगा। उन्होंने कुछ फिल्मों तथा कई टेलिविजन कार्यक्रमों और धारावाहिकों का निर्देशन और निर्माण किया। उनके द्वारा बनाए गए प्रसिद्ध टीवी धारावाहिकों में विक्रम और बेताल, दादा-दादी की कहानियां, रामायण, कृष्णा (टीवी धारावाहिक) , अलिफ लैला और जय गंगा मैया, आदि बेहद लोकप्रिए धारावाहिक शामिल है।

View this post on Instagram

A post shared by Sakshi Chopra (@sakshichopraa)

‘रामायण’ जैसे फेमस टीवी शो का निर्माण करने वाले रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा सोशल मीडिया पर बोल्डनेस के चलते चर्चा में है। वह अक्सर अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती है। हालही में साक्षी ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है जो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। फोटो में साक्षी चोपाड़ा बिकिनी पहने नजर आ रही है। वह बेड पर बैठकर हॉट पोज दे रही है। फोटो में साक्षी का बेहद बोल्ड अंदाज दिख रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Sakshi Chopra (@sakshichopraa)

साक्षी चोपड़ा अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के लिए चर्चा में रहती है। वह आए दिन इंस्‍टाग्राम पर अपनी दिलकश तस्‍वीरें और वीडियोज शेयर करती है। साक्षी की बिकिनी तस्वीरों से लेकर सिजलिंग फोटोशूट सब वायरल होते है। साक्षी के इंस्टाग्राम फैन फॉलोअर्स की बात करें तो उन्हें 5 लाख से अधिक लोग फॉलो करते है। हालांकि इस बार उनकी तस्‍वीरें मीडिया के फोटोग्राफर्स ने वायरल कीं। साक्षी चोपड़ा को भले ही बॉलिवुड में ज्यादा दिलचस्पी न रखती हों, लेकिन फैन्स उन्हें फिल्मों में देखना चाहते है।

साक्षी चोपड़ा टीवी प्रोड्यूसर मीनाक्षी सागर की बेटी है, जो रामानंद सागर की पोती हैं। मॉडल होने के साथ सिंगर और सॉन्ग राइटर भी है। साक्षी ने लंदन से पढ़ाई की है और फिर The Lee Strasberg Theatre & Film Institute in California से फिल्ममेकिंग का कोर्स किया है। रामानंद सागर दूरदर्शन पर रामायण (टीवी धारावाहिक) और कृष्णा (टीवी धारावाहिक) नामक अति लोकप्रिय धारावाहिक के कारण वे बहुत प्रसिद्ध हुए।

Back to top button