Close
मनोरंजन

Dipika Kakar की ननद Saba का हुआ मिसकैरेज

मुंबई – एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की ननद सबा इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर एक बुरी खबर फैंस के साथ शेयर की है. कुछ दिन पहले सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी, लेकिन साथ में ये भी बताया था कि उन्हें कुछ कॉम्पलीकेशन है. अब सबा का मिसकैरेज हो गया है.

दीपिका अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए हमेशा अपनी निजी से जुड़ी जानकारी सभी के साथ शेयर करती रहती हैं. हालांकि इसी बीच एक बुरी खबर आई है. दीपिका कक्कड़ की ननद सबा जोकि उन्हीं की तरह वीडियो बनाकर काफी मशहुर हो गई हैं. सबा की दुनिया नाम के पेज से वह अपना यूट्यूब पेज चलाती हैं. बता दें सबा के साथ काफी दर्दभरा हादसा हुआ है. दरअसल दीपिका की ननद का मिसकैरेज हो गया है.

सबा ने पति सनी के बारे में कहा कि जितना बुरा उन्हें लग रहा है, उतना ही सनी को भी लग रहा है, लेकिन वह अपने इमोशन को दबाकर स्ट्रॉन्ग बनकर उन्हें संभाल रहे हैं. सनी को काफी बार रोना भी आया, लेकिन वह नहीं दिखा रहे थे. सबा ने ये भी बताया कि ओटी में जाने के वक्त वह काफी डरी हुई थीं, सबा ने कहा- मुझे डर लग रहा था कि कहीं मुझे कुछ हो न जाए. उन्हें मन ही मन सनी की फिक्र भी सता रही थी.

सबा अपनी हिम्मत बांधे हुए हैं. वह अपने चेहरे पर ज्यादा गम जाहिर नहीं कर रही हैं. सबा ने ये भी बताया है कि अस्पताल में ओटी में जाते वक्त उनका दिल काफी घबरा रहा था. उन्हें काफी टेंशन हो गई थी. मिसकैरेज की वजह सबा ने PCOS को बताया है. ऐसे में फैंस सबा के लिए दुआ मांग रहे हैं. हालांकि दीपिका कक्कड़ के लिए अब उनके चाहनेवाले काफी परेशान हैं. दीपिका भी जल्द ही मां बनने वाली है उनके फैंस उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

Back to top button