Close
मनोरंजन

Ranbir Kapoor ने आदित्य-अनन्या के रिलेशनशिप को दिखाई हरी झंडी

मुंबई – रणबीर कपूर पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही बातों को बेहद बेबाकी के साथ रखते हैं. इसके साथ ही जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह अपने को-स्टार की तारीफें करना नहीं भूलते. इसके साथ ही उनकी भी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसकी वजह वे सितारे और खुद रणबीर खबरों में आ जाया करते हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड की फ्रेश रूमर्ड जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को लेकर एक दिलचस्प हिंट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने खास दोस्तों को सलाह दिया है कि अगर वे अपने रिश्ते में खुश नहीं तो उस रिश्ते से बाहर निकल जाएं.

रणबीर कपूर काफी कूल अंदाज में जवाब दे रहे थे, तब ही ऐश्वर्या खुलासा करती हैं कि वह आदित्य रॉय कपूर की फैन हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं। मजाक-मजाक में रणबीर, आदित्या को फोन लगा देते हैं और ऐश्वर्या से उनकी बात करवाते हैं। जिसके बाद रणबीर ने खुलासा किया कि आदित्य रॉय कपूर को ‘A’ से शुरु होने वाले नाम की लड़कियां पसंद हैं। रणबीर के इस जवाब से साफ हो गया है कि वह अनन्या पांडे की तरह ही इशारा कर रहे हैं।

हाल ही में रणबीर कपूर ने स्टैंड अप कॉमेडियन ऐश्वर्या महाजन के साथ काफी बातें की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर, फैमिली और दोस्तों से संबंधित ऐश्वर्या महाजन के सवालों का मजेदार जवाब दिया. बातचीत में रिलेशनशिप को लेकर पूछे गए सवाल का रणबीर कपूर ने जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों को सलाह दी है कि अगर वे खुश नहीं हैं तो रिश्ते से बाहर निकल निकल जाना चाहिए.

Back to top button