x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉबी देओल अगर इन फिल्मों को रिजेक्ट न करते तो आज होते बड़े सुपरस्टार!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हैंडसम हंक बॉबी देओल 27 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. देओल ब्रदर्स में सबसे छोटे बॉबी अपने भाई सनी और पिता धर्मेंद्र जैसी शोहरत नहीं कमा सके. बॉबी देओल के डूबते करियर को एक बार पटरी पर लेकर आए सलमान खान. बॉबी को सलमान ने रेस 3 में रोल दिलाया. अब जिसके ऊपर सलमान का हाथ होगा वो भला कैसे नहीं चमकेगा.

रेस 3 फ्लॉप हुयी लेकिन बॉबी का करियर निकल पड़ा. बॉबी के पास फिल्में, वेब सीरीज की लाइनें लग गईं. अब उनके पास काम की कमी नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉबी के करियर का ये अंजाम नहीं होता, वे सुपरस्टार हो सकते थे. बशर्तें उन्होंने कुछ गलतियां ना की होती.

करियर के शुरुआत में चमके बॉबी देओल को देख सभी को लगा था कि वो धमाल मचाएंगे. लेकिन बीच में बैक टू बैक फ्लॉप मूवीज के बाद उनकी रफ्तार धीमी हो गई. धीरे धीरे वे हिट हीरोज की कैटेगरी से निकलकर फ्लॉप हीरो बन गए. एक दौर ऐसा आया जब वे फिल्मों से नदारद दिखने लगे.

बॉबी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं. तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्हें एक्टर ने रिजेक्ट किया था.

जब वी मेट –
सुपरहिट फिल्म जब वी मेट को बॉबी देओल ने ठुकरा दिया था. ये बात सुनकर आपको हैरानी हो सकती है.

लेकिन आपको बता दें, इस फिल्म के लिए पहले बॉबी देओल और आयशा टाकिया को साइन किया गया था. बाद में दोनों ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. बाद में शाहिद और करीना कपूर ने ये रोल किया. इसके बाद क्या हुआ इसकी गवाह दुनिया है.

युवा –
फिल्म युवा में अजय देवगन के रोल में मेकर्स की पहली पसंद बॉबी देओल थे. बॉबी ने 3 हीरोज होने के चलते फिल्म का हिस्सा बनने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. बाद में ये रोल अजय को गया. मूवी को काफी पसंद किया गया था.

करण अर्जुन –
आइकॉनिक फिल्म करण अर्जुन के प्रोड्यूसर राकेश रोशन रियल लाइफ ब्रदर्स सनी और बॉबी को लेकर ये फिल्म बनाने की सोच रहे थे. पर सनी ने काम करने से मना कर दिया था. वे चाहते थे बॉबी अपनी डेब्यू फिल्म बरसात पर फोकस करें.

ये जवानी है दीवानी –
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर का रोल पहले बॉबी को ऑफर किया गया था. लेकिन यमला पगला दीवाना 2 को लेकर अपने बिजी शेड्यूल के चलते बॉबी ने रणबीर की फिल्म करने से मना कर दिया था.

36 चाइना टाउन –
डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने बॉबी देओल, अक्षय खन्ना, तुषार कपूर को ध्यान में रख फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी. पर बॉबी के साथ कास्टिंग पर बात नहीं बन सकी. इसके बाद लीड रोल में शाहिद कपूर को लिया गया.

Back to top button