Close
मनोरंजन

अनुज पर होगा जानलेवा हमला,उजड़ेगा अनुपमा का सुहाग?

मुंबई – सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa Latest Episode) के बीते एपिसोड में अनुपमा अधिक को समझाती है। वहीं अधिक बरखा को अपना पूरा प्लान बताता है। बरखा अधिक को सपोर्ट करने का फैसला करती है। वहीं वनराज पाखी पर नजर रखना शुरू कर देगा। पाखी भी चोरीछिपे अधिक से बात करना चालू रखती है। इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey),गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो के आदामी एपिसोड में अनुज को अपने परिवार का सच पता चल जाएगा। अनुज जान जाएगा कि उसका भाई और भाभी उसकी प्रॉपर्टी के पीछे हैं। अनुज ये भी जान जाएगा कि अधिक अपने मंसूबे को पूरा करने के लिए पाखी का इस्तेमाल कर रहा है।

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा पाखी और अधिक को रंगे हाथ पकड़ लेगी। अनुपमा अधिक और पाखी की डेट में कबाब में हड्डी बन जाएगी। इस दौरान अनुपमा पाखी और अधिक दोनों को नसीहत देने वाली है। अनुपमा कहेगी कि दोनों को फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहिए। वहीं अधिक और पाखी भी अनुपमा से झूठ बोलेंगे।

जल्द ही वनराज को पता चलेगा कि पाखी अपने आईकार्ड का में छोड़ गई है। कॉलेज में वनराज को पता चलेगा कि पाखी क्लस में पहुंची ही नहीं है। पाखी को खोजले हुए वनराज अनुपमा के पास पहुंच जाएगा। वनराज अनुपमा को सबके सामने जलील करेगा। घर आने के बाद भी वनराज अनुपमा को ताने मारेगा। ऐसे में काव्या अनुपमा को सपोर्ट करेगी।

Back to top button