Close
कोरोनाभारत

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,216 नए मामले हुए दर्ज

नई दिल्ली – चीन की लेब से फैलकर पुरे विश्व में हाहाकार मचाने वाली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगभग डेढ़ साल सा ज्यादा समय बीत चूका है। फ़िलहाल भारत में कोरोना के मामलो में काफी गिरावट दिखाई दे रही है। इससे सरकार और नागरिको दोनों राहत की साँस ले रहे है। लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। हम सभी एकदूसरे के साथ मिलकर ही कोरोना वायरस को पूरी तरह ख़त्म कर सकते है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,216 नए केस सामने आए है। देश में रिकवरी रेट 98.35% है। पिछले 24 घंटे में 8,612 लोग कोरोना से ठीक हुए। अब तक कुल 3,40,45,666 लोग ठीक हो चुके है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.80% है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84% है जो कि पिछले 19 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे है।

देह में फ़िलहाल राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 125 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। कल 73 लाख 67 हजार 230 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 125 करोड़ 75 लाख 5 हजार 514 डोज़ दी जा चुकी हैं।

Back to top button