Close
विश्व

BREAKING : इसाक हरजोग बने इजरायल के नए राष्ट्रपति

तेल अवीव – इसाक हरजोग इजरायल के नये राष्ट्रपति बनाए गये हैं। इजरायल की संसद ने इसाक हरजोग के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, वोटिंग के दौरान इसाक हरजोग को 120 में से 87 वोट हासिल हुए हैं। जिसके बाद इसाक हरजोग का कार्यकाल बतौर इजरायली राष्ट्रपति 9 जुलाई से शुरू होगा।

इस वक्त इजरायल के राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन हैं और उनका कार्यकाल 9 जुलाई को खत्म हो रहा है। हालांकि, इसाक हरजोग तो इजरायल के नये राष्ट्रपति चुन लिए गये हैं, लेकिन इजरायल का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इसको लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।

Back to top button