Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुई भूमि पेडनेकर,यूजर ने किया ट्रॉल

मुंबई – एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं।एक्ट्रेस कई बार अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हालांकि वह इसके चलते ज्यादातर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. वहीं, आज कल वह अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बनी हुई हैं.गुरुवार देर रात भूमि पेडनेकर अपने ब्वॉयफ्रेंड संग मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई। हालांकि दोनों ने फोटोग्राफर्स से बचने की पूरी कोशिश की। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों यश कटारिया संग रिलेशनशिप को लेकर अफवाहों में हैं. इसी बीच एक बार फिर से वह उनके साथ स्पॉट की गई हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

करीब चार महीने पहले एक्ट्रेस का ब्वॉयफ्रेंड संग एक लिप लॉक वीडियो वायरल हुआ था।सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर भूमि और यश का नया वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यश कटारिया और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ बांद्रा के एक कैफे से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस की बहन समीक्षा पेडनेकर भी उनके साथ हैं.वीडियो में ये कपल मुंबई की सड़कों पर नजर आ रहा है। इस दौरान दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या करूं यार हंसी नहीं रोक पा रहा… ये तो दीपक कलाल है । दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये तो अपना चिंटू है’।

View this post on Instagram

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

दोनों एक-दूसरे के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं। यश कटारिया (Yash Kataria) एक्ट्रेस से करीब पांच साल छोटे हैं। उनकी उम्र 28 साल की है और वह एक बिजनेसमैन हैं। भूमि सोशल मीडिया पर यश को फॉलो करती हैं, हालांकि उनका अकाउंट प्राइवेट है। वहीं, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के साथ भी यश की दोस्ती है। हालांकि भूमि और यश की ओर से इस रिलेशनशिप पर कोई बयान नहीं आया। भूमि और यश के रिश्ते को लेकर, तो दोनों ने अभी तक इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा है. उन्होंने चल रही अफवाहों का न तो खंडन किया है और न ही उन पर ध्यान दे रहे हैं. यश एक प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं, जो कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी काफी करीब है. इससे पहले भी भूमि और यश को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था.

Back to top button