Close
बिजनेस

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ क्यों है खास,बनाने के पीछे कौन है और उदेश्य

नई दिल्ली – मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultur Centre) की शुरुआत कर दी। देश-विदेश के कलाकार, फिल्म एक्टर-एक्ट्रेस, धर्म गुरु, खेल और बिजनस जगत की जानी-मानी हस्तियां इस ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुई। उद्घाटन समारोह की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनकी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने की। खूबसूरत डिजाइन वाले इस आर्ट सेंटर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

इस कल्‍चरल सेंटर के उद्घाटन मौके पर ‘स्वदेश’ नाम से खास कला और शिल्प प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन’ नाम से एक संगीतमय नाट्य होगा। भारतीय परिधान परंपरा को बताती ‘इंडिया इन फैशन’ नाम से एक परिधान कला प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। साथ ही भारत की सांस्कृतिक परंपराओं का दुनिया पर प्रभाव दिखाता ‘संगम’ नाम से एक विजुअल आर्ट शो भी होगा।

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के बारे में बातें की। उन्होंने बताया कि क्यों से आर्ट सेंटर अंबानी परिवार के लिए खास है? इस आर्ट सेंटर को काफी सोच-समझ कर डिजाइन किया गया है। नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने इसके डिजाइन पर काफी काम किया है। आर्ट सेंटर के आर्किटेक पर बारीकी से काम किया गया है। NMACC का डिजाइन वर्ल्ड फेमल आर्किटेक रिचर्ड ग्लूकमैन (Richard Gluckman) ने तैयार किया है।

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ भारत में अपनी तरह का पहला सांस्कृतिक केंद्र है। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए इसमें 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस बनाया गया है। 8,700 स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजा कमल की थीम वाला एक शानदार झूमर भी लगा है। इसके अलावा 2000 सीटों वाला एक ग्रैंड थिएटर है, जिसमें देश का सबसे बड़ा आर्केस्ट्रा पिट बनाया गया है. छोटी प्रदर्शनियों और कार्यक्रमों के लिए ‘स्टूडियो थिएटर’ में 250 सीटें होंगी, और ‘द क्यूब’ में 125 सीटें होंगी। इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में बच्चों, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्‍यांगों को मुफ्त एंट्री दी जाएगी. स्कूल-कॉलेज का आउटरीच प्रोग्राम हो या कला-शिक्षकों का अवार्ड कार्यक्रम या फिर गुरु-शिष्य परंपरा के कार्यक्रम, ऐसे सभी प्रोग्राम पर केंद्र का विशेष ध्यान रहेगा। सेंटर में आने वाले दर्शक nmacc.com अथवा BookMyShow से इसकी टिकट खरीद सकते हैं। उद्घाटन मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में टोनी और एमी अवार्ड विजेता क्रू की ओर से संगीतमय प्रस्‍तुति दी जाएगी. इसका निर्देशन फिरोज अब्‍बास खान करेंगे। इसके अलावा मनीष मल्‍होत्रा सहित देश के दिग्‍गज डिजाइनरों की ओर से भारतीय परिधान की झलक दिखाई जाएगी। ‘संगम’ कार्यक्रम के तहत 5 भारतीय और 5 विदेशी कलाकार एकसाथ प्रस्‍तुति देंगे।

बिल्डिंग के स्ट्रक्चर फेम को अटलांटा बेस आर्किटेक्चर कंपनी टीवीएस ने तैयार किया है। वहीं लाइटिंग Buffalo बेस्ड लाइटिंग कंपनी ने की है । इसे तैयार करने में भारत की सभ्यता, विधिधता और संस्कृति को खास तौर से ध्यान में रखा गया है। ये NMACC का निर्माण बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड गार्डन्स में किया गया है। NMACC के इटीरियर डिजाइनिंग में भारत के सबसे बड़े पिचवाई चित्रों में से एक ‘कमल कुंज’ पेटिंग खसा आकर्षण है। इसके अलावा प्रसिद्ध भारतीय और वैश्विक कलाकारों द्वारा तैयार पेटिंग से आर्ट सेंटर को सजाया गया है।

Back to top button