Close
कोरोनाभारत

कर्नाटक में ब्लैक फंगस का कहर! एक दिन में ब्लैक फंगस के 1250 केस, मंचा हड़कंप

बैंगलोर – देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम अब कम होता नजर आ रहा है लेकिन, कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की वजह से अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं महामारी के साथ ब्लैक फंगस का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.52 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 3128 के करीब मरीजों की मौत हुई है। कर्नाटक में बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 1250 मामले सामने आए हैं। जबकि राज्य में ब्लैक फंगस के साथ साथ कोरोना का कहर भी बढ़ रहा है।

Back to top button