Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सिर पर ग्लास रखकर सलमान खान ने धर्मेद्र के साथ ‘जमाल कुडू’ पर किया मजेदार डांस-देखें वीडियो

मुंबई – ‘बिग बॉस 17’ में नया साल पूरे जोर-शोर के साथ मनाया जा रहा है, जिसकी झलकियां शो के नए प्रोमो वीडियो में दिख गई हैं. वीडियो से पता चलता है कि धर्मेंद्र, मीका सिंह और सलमान खान इस खास एपिसोड में मौजूद रहेंगे. इसका सलमान के भाई सोहेल और अरबाज भी हिस्सा बने. टीजर में धर्मेंद्र, बेटे बॉबी देओल के वायरल गाने ‘जमाल कुडू’ पर डांस करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

जमाल कुडू’ इस साल का सबसे चर्चित गाना

एनिमल का ‘जमाल कुडू’ इस साल का सबसे चर्चित गाना बन चुका है। बॉबी देओल के इस एंट्री सॉन्ग पर आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर रील बनाता नजर आ रहा है। गाने का खुमार आम लोगों के साथ सेलेब्स पर भी नजर आ रहा है। हाल ही में सलमान खान भी बॉबी के पिता धर्मेंद्र, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ मिलकर बॉबी जैसा स्टेप करने की कोशिश करते नजर आए।

वीकएंड के वार में खूब जमेगा रंग

इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह छोटा सा क्लिप बिग बॉस 17 के सेट का है। आगामी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, गायक मीका सिंह के साथ अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र की मेजबानी करेंगे। वहीं, कृष्णा अभिषेक भी सभी के साथ रंग जमाते हुए नजर आएंगे।

जमाल कुडू गाने पर थिरके सितारे

शो के मेकर्स की ओर से जारी किए गए वीडियो में कृष्णा सभी से जमाल कुडू पर बॉबी के ग्लास बैलेंसिंग डांस स्टेप को दोहराने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। गाना बजता है और मंच पर मौजूद सभी लोग अपने सिर पर गिलास को संतुलित करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान सलमान मजाक से गिलास गिरा देते हैं और हाथ से पकड़ लेते हैं। वायरल गाने पर धर्मेंद्र को हाथ में गिलास लिए हुए थिरकते देखा जा सकता है। वीडियो में कृष्णा ने मजाक में कहते दिखते हैं, “पंजाबियों को कौन खाली गिलास देता है।”

‘एनिमल’ से बदले बॉबी देओल के दिन

‘एनिमल’ एक दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे। बॉबी देओल का 10-15 मिनट का रोल था और मूक किरदार में भी वह पूरी महफिल लूट ले गए। संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में बॉबी देओल सब पर भारी पड़ गए।

बॉबी देओल ने बताया था ‘जमाल कुडू’ डांस स्टेप

धर्मेंद्र की तरह सलमान खान ने भी ग्लास को अपने सिर पर रखकर नाचने की कोशिश की। कुछ समय पहले बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘जमाल कुडू’ में सिर पर ग्लास रखकर नाचने वाला स्टेप उन्होंने ही सुझाया था। वह जब भी पंजाब में पार्टियों में जाते थे तो वहां लोगों को अकसर इसी तरह डांस करते हुए देखते थे।

फैंस ने किये मजेदार कमेंट

फैंस वीडियो पर मजेदार कमेंट करके अपने पसंदीदा सितारों के लिए भी प्यार बरसा रहे हैं. प्रोमो वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘इस नए साल पर गेस्ट अपने अंदर के एनिमल को जाहिर करेंगे.’ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ जब से रिलीज हुई है, तब से लोग बॉबी देओल के खतरनाक किरदार की बातें कर रहे हैं. सनी देओल ने भी क्रिसमस पर बॉबी देओल के जमाल कुडू पर डांस किया था, लेकिन वे गिलास के बजाय अपने पसंदीदा टैडी बीयर के साथ नाचे थे. बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ में ‘जमाल कुडू’ बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग है. फिल्म में उनका किरदार सिर पर गिलास रखकर गाने पर डांस करता दिखाई देता है. मजेदार बात यह है कि सिर पर गिलास रखकर डांस करने का आइडिया बॉबी देओल का था.

आयशा-मुनव्वर को पड़ी सलमान की फटकार

सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। मजाक और मस्ती से भरपूर इस एपिसोड को देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इससे पहले सलमान खान वीकएंड के वार एपिसोड में आयशा और मुनव्वर को जमकर फटकार लगाते हुए नजर आए थे। बाद में, आयशा शो में बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। रूटीन चेकअप के बाद अब उन्हें वापस घर में भेज दिया गया है।

रिंकू धवन और नील भट्ट हुए बेघर?

वहीं ऐसी खबरे हैं कि ‘बिग बॉस 17’ में इस बार डबल एविक्शन हुआ है, जिसमें रिंकू धवन और नील भट्ट बेघर हो गए हैं। इस हफ्ते रिंकू और नील के अलावा अभिषेक कुमार बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे। इनमें से रिंकू और नील के एलिमिनेट होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है।

Back to top button