Close
मनोरंजन

तमन्ना भाटिया के फैन ने हाथ पर करवाया टैटू -वीडियो

मुंबई – एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के हुस्न का जादू फैंस के दिलों पर खूब चलता है. तमन्ना के लाखों चाहने वाले हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें एक ऐसी फैन मिली जिसकी दीवानगी देख तमन्ना भाटिया रो पड़ीं. इस फीमेल फैन का प्यार देखकर तो तमन्ना के बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को भी उनसे जलन होने लगेगी. इस फैन ने तमन्ना के प्यार में हाथ पर उनकी तस्वीर वाला टैटू भी बना रखा है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने विजय के साथ अपना रिलेशन कबूल किया, जिसके बाद फैंस में इनकी जोड़ी को साथ में देखने का उत्साह बढ़ गया है. इसके बाद तमन्ना ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में विजय वर्मा के साथ इंटिमेट सीन देने को लेकर सुर्खियों में आईं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस के चर्चे हो रहे हैं। तमन्ना एक फैन का प्यार देख इमोशनल हो गईं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

इससे पहले तमन्ना प्राइम वीडियो की रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज़ जी करदा में नज़र आई थीं. वहीं अगस्त में तमन्ना की दो पैन इंडिया फिल्में आने वाली हैं. जिसमें तेलुगू एक्शन भोला शंकर है. इस फिल्म में चिरंजीवी लीड रोल प्ले कर रहे हैं और कीथी सुरेश भी हैं. वहीं दूसरी तमिल एक्शन-कॉमेडी फिल्म जेलर आने वाली है. इस फिल्म में रजनीकांत, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार और राम्या कृष्णन जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं. ये दोनों फिल्में 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.

Back to top button