Close
खेल

अफगानिस्तान के राशिद खान ने दिखाई दरियादिली , भूकंप पीड़ितों को दान कर दी वर्ल्ड कप की सारी फीस

नई दिल्लीः अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अफगानिस्तान में भूकंप से प्रभावित हुए पीड़ितों को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की पूरी मैच फीस दान करने का फैसला लिया है. 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. भूकंप में सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कई लोग गंभीर रूप के घायल हुए हैं. भूकंप ने पश्चिमी हेरात, फराह और बदगीस के इलाकों को भारी नुकसान पहुंचाया है. राशिद खान ने एक्स अकाउंट (ट्वीटर) के ज़रिए इस बात की जानकारी दी कि वो भूकंप पीड़ितों के लिए वर्ल्ड कप की पूरी फीस दान कर देंगे.

राशिद खान ने दिखाई दरियादिली

राशिद ने अपने इस फैसले से साबित किया है कि वो दुनिया के एक अच्छे गेंदबाज के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं. राशिद ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी खुद शेयर की है. अफगानिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा मैच इंडिया के खिलाफ दिल्ली में खेलना है.

अफगानिस्तानी स्टार स्पिनर राशिद खान ने सोशल मीडिया के अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए वर्ल्ड कप मैच की पूरी फीस अफगानिस्तान के भूकंप पीड़ितों को दान करने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने इंस्टा पर लिखा कि “मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों (हेरात, फराह और बदगीस) में आए भूकंप के दुखद परिणामों के बारे में बहुत दुख हुआ है. मैं प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी सारी वर्ल्ड कप 2023 मैच फीस दान कर रहा हूं. जल्द ही हम उन लोगों को बुलाने के लिए एक धन उगाही अभियान शुरू करेंगे, जो जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकते हैं.”इस पोस्ट के कमेंट्स के ज़रिए लोग राशिद खान की खूब तारीफ कर रहे हैं.

भूंकप में 2000 हजार से अधिक लोगों की हुई मौत

अफगानिस्तान में बीते शनिवार को एक भयंकर भूकंप आया था, जिसके बाद देश के चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. वहीं भूकंप से हुई तबाही की बात करें तो अब तक 2,000 से ज़्यादा लोगों के जान जानें की खबर है. वहीं 10,000 लोगों के घायल होने की भी खबर है. भूकंप के झटके इतने ज़ोरदार थे कि देश कुछ गांव पूरी तरह तबाह-बर्बाद हो गए हैं. भूकंप की तीव्रता 6.3 की थी.अफगानिस्तान सरकार के अनुसार, भूकंप में 2000 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 9000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान में लगभग 1300 से भी अधिक घर तबह हो चुके हैं. अफगानिस्तान के इन हालातों को देखते हुए देश के क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने अपनी वर्ल्ड कप की पूरी मैच ही पीड़ितों को दान करना का फैसला किया है.

2 दशकों में आए सबसे घातक भूकंप में से एक था

यह पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान में आए सबसे घातक भूकंपों में से एक था. देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने बताया था कि शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद आए तेज झटकों ने दर्जनों लोगों की जान ले ली.

विश्व कप का पहला मुकाबला गंवा चुकी है अफगानिस्तान

गौरतलब है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप का पहला मुकाबला गंवा चुकी है. टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से हार झेली थी. दोनों के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था. अब अफगानिस्तान की दूसरी भिड़ंत भारत के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी, जो विश्व कप का 9वां मुकाबला होगा. वहीं भारत और अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा. टीम इंडिया पहला मैच जीत चुकी है.

भारत से होगा अफगानिस्तान का अगला मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान को अपना दूसरा मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलना है. अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से वर्ल्ड कप पहला मैच हार चुकी है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से मात दी थी. अब अफगानिस्तान को दूसरे मैच में मेजबान भारत से भिड़ना है जो 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. अफगान टीम के लिए भारत को उसके घर में हराना मुश्किल चुनौती है.

Back to top button