Close
खेल

Tokyo Olympic 2020: पहलवान रवि कुमार दहिया टाइग्रेरोस को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में

टोक्यो – टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है। महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है। बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किग्रा भार वर्ग में सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनज़ सुरमेनेलीक से भिड़ेंगी। लवलीना बोरगोहेन पहले ही पदक सुरक्षित कर चुकी है।

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने कोलंबिया के ऑस्कर टाइग्रेरोस को हराकर पुरुष फ्रीस्टाइल (57 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय पहलवान दीपक पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल(86 किग्रा) में नाइजीरिया के पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। भारत के शिवपाल सिंह पुरुषों की भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे है। इसके अलावा भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जेवेलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर दूर भाला फेंकने में सफल रहे।

ओलंपिक खेलों में भारत अब तक महिला हॉकी में कोई मेडल हासिल नहीं कर पाया है। भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका सामना बुधवार को अर्जेटीना से होना है। भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने भारत का नक्शा बनाकर उस पर चक दे इंडिया लिखा।

Back to top button