Close
भारत

सिलीगुड़ी में महसूस किये गये भूकंप के झटके….

उत्तरी बंगाल – पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के आसपास के इलाको में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया हैं। NCS (National Center for Seismology) के रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तरी बंगाल में पिछले 12 घंटो में फिर से भूकंप आया हैं। सिलीगुड़ी से 64 km पूर्व में सवेरे 7:07 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

NCS के मुताबिक इस भूकंप के कारन किसी भी व्यक्ति या जानमाल को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंची हैं। भूकंप के झटके जलपाईगुड़ी, अलीपुरदार और दार्जिलिंग में भी झटके महसूस किये गये थे। वहा के लोग दर के मारे रास्तो पर आ गये थें। 12 घंटे पहले रात को सिक्किम में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके झटके बिहार, असम और पश्चिम बंगाल तक महसूस किये गये।

Back to top button