Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Lock Upp में लड़कियां KISS कर रही एक दूसरे को, सायशा ने मंदाना करीमी के साथ किया लिप लॉक

मुंबई – कंगना रनौत आमतौर पर लॉक अप में कैदियों यानी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाती नज़र आती हैं, लेकिन हाल ही में ‘क्वीन’ ने जेल की फिज़ा ही बदल दी. कंगना ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो जिस भी सदस्य को पसंद करते हैं उसे किस करें. हालांकि ये किस मुहर के ज़रिए करनी थी, लेकिन सायशा और मंदाना ने तभी कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोग थोड़े हैरान रह गए. ऑल्ट बालाजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें सायशा ये कहती दिख रही हैं कि मंदाना उन्हें अट्रेक्ट करती हैं और फिर वो उन्हें किस कर लेती हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि कंगना रनौत कहती हैं, ‘प्यार हमेशा अपनी छाप छोड़ देता है आज आपको यही करना है’. इसके बाद अंजलि, सायशा की तारीफ करते हुए कहती हैं कि वो बहुत प्यारी हैं और उन्हें किस करती हैं. पूनम पांडे, पायल रोहतगी को चुनती हैं और कहती हैं कि ‘मैंने कुछ चीजें की हैं जो मुझे कभी-कभी लगता है कि नहीं करनी चाहिए थीं.’ शिवम शर्मा और जीशान, मंदाना करीमी का नाम लेते हैं. वहीं मुनव्वर फारुखी, सायशा को किस देते हैं, लेकिन सायशा, मंदाना की तारीफ करते हुए उन्हें किस देती हैं. सायशा कहती हैं कि मंदाना उन्हें अट्रेक्ट करती हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं और एक दूसरे को लिप किस करते हैं.

बता दें कि सायशा लॉक अप से बाहर हो चुकी थीं, कंगना रनौत से पंगा लेना सायशा को भारी पड़ गया था और एक्ट्रेस ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था. हाल ही में उनकी फिर से लॉक अप में एंट्री हुई है. वहीं मंदाना करीमी भी लॉक अप में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई हैं.

Back to top button