Close
भारत

J&K : पुंछ में बड़े हमले की तलाश में थे आतंकी, सेना ने किया काम तमाम

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पुंछ में आतंकी बड़े हमले की तलाश में थे। लेकिन, भारतीय सेनाओं ने इसे नाकाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर दिया गया है। एसओजी पुंछ और सेना को आतंकी ठिकाना होने की सूचना मिली जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया।

इस दौरान एक एके 56, एक मैगजिन एके 56, 30 राउंड एके के गोला बारूद, दो चीनी पिस्तौल और एक पिस्तौल मैगजिन बरादम किए गए हैं। इस संबंध में पुंछ थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले 9 मई को सुरक्षा बलों ने सुरनकोट तहसील में एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर 19 हैंड ग्रेनेड बरामद किए। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी इनके जरिए जिले में सुरक्षा बलों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे।

Back to top button